दिल के दर्द की दवा है ये घरेलू उपाय, अपनाने से तुरंत मिलेगी राहत
Health News: सीने में दर्द की परेशानी होने पर कई तरह के घरेलू उपचार अपना सकते हैं. इन घरेलू उपायों से आपको काफी आराम मिल सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में-
Chest Pain Remedies: सीने में दर्द की समस्या कई कारणों से हो सकती है. कई सामान्य खांसी-जुकाम, गैस और सर्दी के कारण भी कुछ लोगों को सीने में दर्द होने लगता है. वहीं, कुछ गंभीर स्थितियों में भी चेस्ट में पेन हो सकता है. अगर आपको सामान्य कारणों से चेस्ट में पेन हो रहा है तो इसके लिए आप कुछ आसान से घरेलू उपचार आजमा सकते हैं. इन घरेलू उपचार की मदद से चेस्ट पेन की समस्या दूर की जा सकती है. आइए जानते हैं इन घरेलू उपचार के बारे में-
गर्म नींबू का पानी करें सेवन
गैस बनने पर भी कुछ लोगों को चेस्ट में दर्द की परेशानी होती है. अगर आप भी गैस बनने की वजह से सीने में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपने लिए गर्म नींबू पानी काफी हेल्दी साबित हो सकता है. इससे आपको सीने में दर्द से काफी आराम महसूस होता है.
चेस्ट की करें सिंकाई
सीने या फिर चेस्ट में दर्द होने पर सिंकाई करें. इससे काफी आराम मिलेगा. इसके लिए गर्म कपड़े का इस्तेमाल करें. इशके लिए 1 बर्तन में थोड़ा सा गर्म पानी लें. इसके बाद इसमें सूती कपड़ा डुबोकर इसे निचोड़ लें. अब इसे करीब 5 से 10 सेकंड तक छाती पर रखकर सिंकाई करें. इससे चेस्ट पेन से आराम मिलेगा. इसके अलावा शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण भी सीने में दर्द हो सकता है. ऐसे में कुछ समय के लिए धूप में जरूर बैठें.
बादाम का दूध
सीने में दर्द होने पर बादाम का दूध आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है. यह छाती के दर्द को कम करता है. इसके लिए रोजाना रात में सोने से पहले 1 गिलास दूध को हल्का सा गर्म कर लें. इसके बाद इसमें बादाम डालकर पिएं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा.
गर्म पानी पिएं
सीने में दर्द होने पर गर्म पानी पिएं. गर्म पानी पीने से खांसी, बलगम, जुकाम की परेशानियों से आराम मिल सकता है. इसके लिए नियमित रूप से 1 गिलास गर्म पानी पिएं. यह स्वास्थ्य के लिए हेल्दी है.
इसे भी पढ़ें -
इन दो ग्रहों के खराब होने से बार-बार मिलता है जीवन में धोखा, ऐसे करें ठीक
सोना खरीदने का सबसे शुभ दिन कौन सा है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )