Heart Attack Symptoms: छाती में दर्द ऐसा दर्द है जो किसी भी मरीज को परेशान कर सकता है. देखा जाए तो शरीर के बाकी अंगों के मुकाबले सीने में दर्द को गंभीरता से लिए जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसका संकेत हार्ट अटैक से भी जुड़ा है. हर साल लाखों लोग छाती में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती तक हो जाते हैं.
कई बार हेल्थ एक्सपर्ट छाती के दर्द को सीरियसली लेने की सलाह देते हैं. लेकिन देखा जाए तो छाती का दर्द हर बार हार्ट अटैक का कारण नहीं बनता है. कई बार छाती में दूसरे कारणों की वजह से भी दर्द हो सकता है. चलिए आज जानते हैं कि छाती में दर्द के क्या क्या कारण हो सकते हैं और कब ये दर्द हार्ट अटैक का लक्षण माना जा सकता है.
क्यों होता है छाती में दर्द ?
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि छाती में दर्द कई कारणों से हो सकता है. इसमें पैनिक अटैक, गैस बनना, मसल्स पेन या एसिडिटी भी शामिल है. अगर छाती में दर्द के साथ साथ सीने में जलन महसूस हो रही है तो ये गैस का संकेत हो सकता है. इसके लिए पहले आपको गैस की दवा खानी चाहिए. अगर दवा के बाद आपको दर्द और जलन से आराम मिलता है तो ये गैस का दर्द माना जा सकता है.
अगर छाती में दर्द होता है, भारीपन महसूस होता है तो इसका मतलब है आपका पाचन गड़बड़ कर रहा है. ऐसे में वॉक करने, डाइट में बदलाव करने और लाइफस्टाइल सुधारने की जरूरत है. कई बार मसल्स पेन के चलते भी छाती में दर्द होता है. छाती पर हाथ लगाने पर ये दर्द बढ़ जाता है. ऐसे दर्द को मसल्स पेन समझकर इसका इलाज कराना जरूरी है.
कब मिलता है हार्ट अटैक का संकेत
अगर आपको छाती में दर्द हो रहा है और ये दर्द छाती से होता हुआ आपके बाएं हाथ में पहुंच रहा है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए. छाती को दबाने पर भी इस दर्द में कोई अंतर नहीं आता. ऐसी कंडीशन में पसीना आता है और छाती पर दबाव महसूस होता है.
ऐसी स्थिति में तुरंत पहुंचे डॉक्टर के पास
सांस फूलने के साथ साथ जबड़े में भी दर्द होने लगता है. ऐसी स्थिति में बिना समय गंवाए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. ये हार्ट डिजीज या दौरे का लक्षण हो सकता है. ऐसे लोग जो धूम्रपान करते हैं, या स्ट्रेस और डिप्रेशन के शिकार हैं, उन्हें दूसरों की तुलना में हार्ट अटैक के रिस्क ज्यादा होते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: हार्ट में पानी भरने के कारण भी दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखते हैं, जानें दोनों में कैसे करें फर्क?