Chhavi Mittal: टीवी एक्ट्रेस छवी मित्तल (Chhavi Mittal) एक कैंसर सर्वाइवर (Cancer survivor) हैं. पिछले साल अप्रैल में उनके ब्रेस्ट का ऑपरेशन करवाया गया था. जिसके बाद वह कैंसर मुक्त हो गई थीं. कैंसर की सर्जरी के बाद इसके सर्वाइवर को खास लाइफस्टाइल और रूटीन फॉलो करना पड़ता है. ताकि वह जल्दी रिकवरी करें. ऐक्ट्रेस छवि अपने सर्जरी के बाद पहली इसके फॉलो अप लेने के लिए डॉक्टर के पास जाते हए एक वीडियो शेयर किया है. छवि ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस से पूछा है कि क्या मैं सुंदर दिखती हूं. स्कैन के बाद उसने खुद की एक और तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि वह खुद को बेहद उंचाई पर महसूस कर रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद फॉलो अप के लिए यह पहला स्कैन था. जिसका रिजल्ट अच्छा आया है.


मुश्किल चाहे जो भी हो डट कर मुकाबला करना है


फर्स्ट स्कैनिंग के बाद मेरा मनोबल बहुत हाई है. मेरे डॉक्टर भी मेरी तरह काफी ज्यादा खुश हैं. उनमें से एक ने मुझसे पूछा कि मैं इतनी तेजी से कैसे ठीक हो रही हूं.आखिर मैं ऐसा क्या कर रही हूं कि मैं इतनी जल्दी ठीक हो गई. इसके जवाब में मैंने कहा- मुझे नहीं पता. मेरा मानना है कि कूदने से पहले ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. बस कैसे भी करके हमें इसका डट के सामना करना चाहिए. जब मैंने सर्जरी का सोचा था. मैंने सोच लिया था कि अब जो मुश्किल आ गई है. मुझे इसका डट कर मुकाबला करना है. 


सर्जरी के बाद फॉलो-अप की पड़ती है जरूरत


हैदराबाद के 'यशोदा हॉस्पिटल्स' कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और हेमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट के ऑन्कोलॉजी सर्विसेज के डायरेक्टर  डॉ. जी वामशी कृष्णा रेड्डी ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर से बचे लोगों को नियमित रूप से फॉलोअप करने की जरूरत है.फॉलो-अप शेड्यूल आमतौर पर सर्जरी के बाद लगातार 2 सालों तक करवाना बेहद जरूरी है. हर साल 3 और 6 महीने के गैप पर करवाना बेहद जरूरी है. 


विशेषज्ञ ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर को हमेशा एक चीज का खतरा रहता है. वैसे लोगों को दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम रहता है. इसलिए ऐसे कैंसर सर्वाइवर को हमेशा स्क्रीनिंग करवाना चाहिए.साथ ही इन्हें मैमोग्राम करवाने का सलाह भी दिया जाता है. जब तक डॉक्टर को विश्वास न हो जाए तब तक नियमित पीईटी / सीटी का पालन किया जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: हाई BP के मरीजों के लिए कॉफी या ग्रीन टी, क्या होगा दोनों में ज्यादा फायदेमंद? जानें