Chia Seed :खराब कोलेस्ट्रॉल को उखाड़ फेंकता है चिया सीड्स...इस तरह से कीजिए सेवन
Chia Seed For Cholesterol:बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आपको चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए.ये बॉडी को डिटॉक्स कर एक्स्ट्रा फैट बाहर निकालते हैं.
Chia Seed For Cholesterol: खराब खान-पान, असंतुलित जीवन शैली के कारण लोग बड़ी संख्या में कोलेस्ट्रॉल की समस्या से पीड़ित हो रहे हैं. ये एक ऐसी समस्या है जो शरीर में बढ़ जाए तो दिल की बीमारी का जोखिम बढ़ जाता है.दरअसल ये हमारे खून में मौजूद एक ऐसा पदार्थ है जो सेल्स और हार्मोन के निर्माण में मदद करता है लेकिन जब यह जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है तो खून की नसों में जमा हो जाता है और ब्लड फ्लो को प्रभावित करता है. ऐसे में हार्ट अटैक स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. आजकल युवाओं में भी ये समस्या देखने को मिल रही है.ऐसे में हम आपको ऐसी तरकीब बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही कोलेस्ट्रॉल को दूर कर सकते..बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आपको चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए..
कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार
हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में चिया सीड्स शामिल कर ले. इसमें फाइबर, कैल्शियम, मैंगनीज, प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड फास्फोरस एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो बॉडी को डिटॉक्स कर एक्स्ट्रा फैट बाहर निकालते हैं. ये ब्लड वेसेल्स में चिपके बैड कोलेस्ट्रॉल लिपिड को बांध लेता है और इसे डिटॉक्स करने की कोशिश करता है इससे बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल बैलेंस रहता है. इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड हार्ट हेल्थ को हेल्दी बनाए रखने का काम करता है.
इन समस्याओं में भी चिया सीड्स से मिलता है फायदा
हड्डियों को करे मजबूत- चिया सीड्स में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है जो हड्डियों की मजबूती के लिए जिम्मेदार होता है. इसके सेवन से आप हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं.
वजन कम करने में सहायक-चिया सीड में भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है, जिसके सेवन से पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. इसके अलावा इसके सेवन से लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे आपको खाने की क्रेविंग नहीं होती और वजन तेजी से कम करने में मदद मिलती है. इससे अपच कब्ज और गैस की समस्या में भी राहत मिलती है.
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद-चिया सीड्स प्रोटीन और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो ग्लोइंग स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद है, ये बालों को मजबूती देता है. बालों के झड़ने से रोकने और इंफ्लेमेशन से लड़ने में मदद करते हैं. बढ़ती उम्र की झुर्रियों और फाइनलाइंस को कम करने का काम करती है.
कैसे करें इसका सेवन
आप चिया सीड्स का सेवन कई तरह से कर सकते हैं. पहला ये कि आप सुबह खाली पेट पानी में भिगो कर इसका सेवन करें. दूसरा आप स्नैक्स के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं. तीसरा आपस स्मूदी और ड्रिंक के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं.इसके अलावा रोजाना सलाद के उपर चिया सीड्स को डाल कर खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चाय बनाने के बाद न फेंके बची हुई चाय पत्ती, इसका इन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )