Kids Hygiene Kit : कोविड महामारी (Covid-19) के बाद कुछ समय पहले से बच्चे अब घर से बाहर निकलने लगे हैं. वे स्कूल जा रहे हैं, दोस्तों के साथ खेल रहे हैं, पार्क में घूम रहे हैं और अन्य एक्टिविटीज में भी शामिल हो रहे हैं. लेकिन अभी भी पैरेंट्स को उनकी देखभार को लेकर सावधान रहना चाहिए. क्योंकि अभी खतरा पूरी तरह टला नहीं है. बच्चे छोटे और लापरवाह होते हैं. इसलिए पैरेंट्स को उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए. अब हर जगह तो आप उनके साथ रह नहीं सकती, इसलिए उनकी हेल्थ के लिए एक हाइजीन कीट (Hygiene Kit) तैयार कर सकती हैं और उन्हें उसकी बारीकियां सीखा सकती हैं. यह किट ऐसा हो जिसमें हर वो जरूरी सामान हो, जिससे बच्चों की केयर (Child Care Tips) हो सके. ताकि बच्चा अकेले होने पर भी अपनी हाइजीन का ख्याल रख सके. आइए आपको बताते हैं वे चीजें जो हाइजीन किट में जरूर से जरूर होने चाहिए.
फेस मास्क
बच्चों की हाइजीन किट (Kids Hygiene Kit) की जो सबसे जरूरी चीज है वह है फेस मास्क. जब भी आप उनकी हाइजीन किट तैयार कर रही हो, उसमें दो से तीन फेस मास्क (Face Mask) अवश्य रखें. यह उन्हें कोरोना वायरस से ही नहीं, बल्कि कई तरह के इंफेक्शन से भी बचाएगा. एक्ट्रा मास्क होने से बच्चे अगर एक खो देते हैं या कहीं गिरा देते हैं तो दूसरा इस्तेमाल कर सकेंगे.
हैंड सैनिटाइजर
मास्क की तरह ही हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) भी बच्चों की हाइजीन किट में बेहद आवश्यक है. बच्चे खेलते वक्त या क्लास में या पार्क में न जाने कितनी ऐसी चीजों को छूटे हैं, जहां गंदगी होती है. ऐसे में सैनेटाइजर कोरोना वायरस के उनकी रक्षा तो करता ही है, हाथ में जमे कीटाणुओं से भी सुरक्षा करता है. ऐसे में बच्चों के हाइजीन किट में अगर हैंड सैनेटाइजर है तो वे अनगिनत बीमारियों और संक्रमण से बच सकेंगे.
बेबी वाइप्स
5 से 10 साल का बच्चा जब घर से बाहर जाता है. कुछ खाता है, खेलता है या दोस्तों के साथ इधर-उधर की दौड़ लगताा है तब वह खुद को गंदा कर लेता है. ऐसे में अगर बेबी वाइप्स (Baby wipes) उसके हाइजीन कीट का हिस्सा है तो वह इसे फेस-स्किन पर लगी गंदगी को साफ कर सकता है. इससे वे खुद को साफ रख पाते हैं. बेबी वाइप्स एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जो कई अन्य काम में भी आ सकता है.
नेल क्लिपर और फाइल
छोटे बच्चों के नाखून काफी तेजी से बढ़ते हैं. कई बार तो वह अनजाने में ही खुद को चोटिल कर लेते हैं और कई बार ब्रेस्टफीड के वक्त मां को असहजता महसूस होती है। ऐसे में अगर नेल क्लिपर होगा तो कई तरह की परेशानी से बचा जा सकेगा. इससे बच्चों के नेल्स भी काट सकते हैं और फाइल नुकीले किनारों को नरम करने और खरोंच से बचने में मददगार हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें