Make Milk Tastier: अधिकतर बच्चे दूध पीने में बहुत आनाकानी करते हैं. पेरेंट्स की लाख कोशिशों और जद्दोजहद के बाद भी बच्चों को दूध पीने के लिए मनाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हालांकि दूध पिलाना भी जरूरी है क्योंकि इसमें वह सभी पौष्टिक आहार मौजूद होते हैं जो एक बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी माने गए हैं. अगर आपका बच्चा भी दूध पीने में आनाकानी करता है या फिर बहाने बनाता है तो आप इन टिप्स की मदद ले सकती हैं. दूध को कुछ इस तरह सर्व करें कि बच्चा दूध पीने में बहाना बनाने की बजाय आपसे बार-बार दूध पीने को कहे. तो चलिए जानते हैं कि मिल्क को और भी ज्यादा टेस्टी बनाकर कैसे सर्व किया जा सकता है.
मिल्क आइसक्रीम
आइसक्रीम बच्चों की फेवरेट होती है. तो अगर आइसक्रीम के साथ आप मिल्क मिलाकर बच्चों को दें तो बच्चे दूध पीने में आनाकानी नहीं करेंगे बल्कि आपसे खुद दूध पीने की डिमांड करेंगे. आप दूध में बच्चों का फेवरेट आइसक्रीम का फ्लेवर मिलाकर पीला सकते हैं.
ऐसा करने के बाद बच्चा खुद आपसे दूध पीने की जिद करने लगेगा.
आइसक्रीम मिल्कशेक
बच्चे को अगर ठंडा दूध दे रहे हैं तो आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा. आप उस दूध में एक चम्मच वह आइसक्रीम और फ्रूट्स मिलाकर आइसक्रीम मिल्कशेक बना skte हैं जो आपके बच्चे को पसंद है. बस फिर देखिए कमाल.
फ्लेवर्ड मिल्क
हर बच्चे का कोई ना कोई फेवरेट फ्लेवर जरूर होता है इसलिए जब बच्चों को दूध सर्व करें तो उसमें उनके पसंद का फ्लेवर मिलाएं. आप दूध में चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, वनीला, बटरस्कॉच, रोज जो भी फ्लेवर बच्चे को अच्छा लगे वो मिला सकते हैं. अपना फेवरेट फ्लेवर दूध में पाकर बच्चा खुश हो जाएगा और फटाफट दूध पी लेगा. ये फ्लेवल दूध को टेस्टी और हेल्दी बनाते हैं.
फ्रूट करेंगे हेल्प
आप दूध के साथ बच्चों को ड्राइफ्रूट्स और कॉन्प्लेक्स दे सकते हैं. इसके अलावा आप दूध में बच्चों का पसंदीदा फल मिलाकर भी पिला सकते हैं इसके लिए आप फल और दूध को मिलाकर एक अच्छी टेस्टी स्मूदी बना सकते हैं जो बच्चे खुशी-खुशी पी लेंगे.
ये भी पढ़ें