Newborn Baby Care Tips : न्यू बॉर्न बेबी की देखभाल आसान काम नहीं है. उनके सोने-जगने से लेकर ब्रेस्टफीडिंग तक का खास ख्याल रखना होता है. नए जन्मे बच्चे को हर दो घंटे मां का दूध पिलाने की सलाह दी जाती है. इनकी फीडिंग (Newborn Baby Food Tips) को लेकर सावधानी भी बरतनी होती है. कई लोग जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे को पानी पिलाने लगते हैं, जो खतरनाक हो सकता है. ऐसे में आज डॉक्टर से जानेंगे कि जन्म के कितने दिनों बाद नवजात को पानी पिला सकते हैं.
नवजात को कब तक ब्रेस्ट मिल्क देना चाहिए
डॉक्टर के मुताबिक, बच्चे को पैदा होने के बाद 6 महीने तक सिर्फ ब्रेस्टमिल्क ही देना चाहिए. जिन महिलाओं को ब्रेस्ट मिल्क नहीं आ रहा है, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर इंफेंट फॉर्मूला दिया जा सकता है. उनकी भूख कंप्लीट करनी चाहिए. ताकि उनकी हेल्थ बेहतर बनी रहे.
नवजात को कब पिलाना चाहिए पानी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जन्म से 6 महीने तक बच्चे को पानी भूलकर भी नहीं पिलाना चाहिए. उनके लिए ब्रेस्टमिल्क और फॉर्मूला दोनों में ही पानी पर्याप्त मात्रा में होती है.
ब्रेस्ट फीडिंग के बाद बच्चे को पानी पिलाने से डाइजेशन सिस्टम बिगड़ सकता है, जिससे उन्हें दिक्कतें हो सकती हैं.
6 महीने तक बच्चे को क्यों नहीं पिलाना चाहिए पानी
डॉक्टर्स के मुताबिक, 6 महीने तक बच्चों का डाइजेस्टिव और इम्यून सिस्टम काफी तेजी से डेवलप होता रहता है. ऐसे में सिर्फ मां का दूध ही अच्छा होता है. इससे बच्चों को वेट गेन में काफी मदद मिलती है. जब बच्चों को पानी या जूस पिलाया जाता है तो उनका वजन कम हो सकता है. इससे उनकी ग्रोथ प्रभावित हो सकती है.
जन्म के कितने महीने बाद बच्चों को खाना खिला सकते हैं
डॉक्टर्स बताते हैं कि जन्म के 6 महीने के बाद बच्चों को सेमीसॉलिड डाइट धीरे-धीरे देना शुरू करना चाहिए. धीरे-धीरे ही उनकी पहचान बाकी फूड्स से करवानी चाहिए. इस प्रॉसेस को फॉलो कर बच्चों की ग्रोथ को सही रखा जा सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण