Child Health : क्या आपका बच्चा भी चीजों पर ध्यान नहीं दे पा रहा है, क्या कोई काम करते समय उस पर फोकस नहीं बना पा रहा है. अगर हां, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि ये मानसिक बीमारी के संकेत है. इस प्रॉब्लम को अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) कहते हैं.


इस बीमारी में बच्चे का दिमाग सही तरह ग्रोथ नहीं कर पाता है और वह किसी काम को सही तरह से नहीं कर पाता है. शुरुआत में इस समस्या को नजरअंदाज करने से बाद में गंभीर बन जाती है. डॉक्टरों का कहना है कि बचपन में दिमाग में लगी चोट, जेनेटिक कारण या प्रेगनेंसी में बच्चे के दिमाग का सही विकास न होना इस बीमारी का कारण बन सकता है.


बच्चों में होने वाली ADHD कौन सी बीमारी है
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, एडीएचडी की समस्या ज्यादातर प्री-स्कूल के बच्चों में देखने को मिलती है. कई बार यह किशोर और युवा उम्र में भी हो सकती है. साइकोलॉजिस्ट के अनुसार, बच्चों में एडीएचडी के लक्षण शुरुआत में ही नजर आने लगते हैं. 


बच्चों में ADHD के लक्षण
1. इस बीमारी से जूझ रहा बच्चा खुद में ही खोया रहता है.
2. किसी काम में बच्चे का मन नहीं लगता है.
3. बच्चा बार-बार एक ही तरह की गलतियां करता है.
4. बच्चा या तो बहुत ज्यादा बोलता है या फिर एकदम चुप रहता है.
5. दूसरे बच्चों के साथ आसानी से नहीं रह पाते हैं.
6. अचानक से गुस्सा आ जाता है.
7. कुछ भी याद रख पाने में कठिनाई महसूस करते हैं.


बच्चों में ADHD का इलाज
बच्चों में इस तरह की समस्याएं होने पर घर में स्ट्रेस का माहौल बना रहता है, जिससे इस बीमारी के लक्षण गंभीर हो सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, एडीएचडी का कोई तय इलाज नहीं है. बच्चों की काउसलिंग और अन्य माध्यमों से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है. इस बीमारी से जूझ रहे कुछ बच्चों का दवाईयों से भी इलाज किया जाता है.


बच्चों में ADHD होने पर क्या करें


1. बच्चों को बाहरी वातावरण में लेकर जाएं.
2. बच्चों को चाय और कॉफी न दें.
3. खाने में प्रोटीन और विटामिन ही दें.
4. बच्चों पर गुस्सा करने से बचें, उन्हें समझाएं.
5. बच्चों का रूटीन बनाएं, उनका पालन करवाएं


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Myths Vs Facts: मिट्टी लगाने से ठीक हो जाती है चोट? ऐसा करने वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर