एक्सप्लोरर
गर्मी में घमौरियों ने बच्चों को कर रखा है परेशान, तो आराम दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, छोटू रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
गर्मी के मौसम में ज्यादातर बच्चों की पीठ में फोड़े-फुंसी और घमौरियां हो जाती हैं. इसकी वजह से बच्चा दर्द में आ जाता है और चिड़चिड़ा भी हो सकता है. इसलिए बच्चों की हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए.
![गर्मी में घमौरियों ने बच्चों को कर रखा है परेशान, तो आराम दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, छोटू रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल child care tips in summer heat rash on kids reason and prevention ghamori ka gharelu ilaj गर्मी में घमौरियों ने बच्चों को कर रखा है परेशान, तो आराम दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, छोटू रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/573aaf53095b5da8be6a244d8afbead71682584943521506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घमौरियों का इलाज
Source : Instagram
Ghamori Ka Ilaj : गर्मी के मौसम का असर छोटे बच्चों पर ज्यादा दिखाई देता है. उनकी स्किन सॉफ्ट होती है तो हीट की वजह से प्रभावित भी जल्दी हो जाती है. इस मौसम में बच्चों की स्किन पर फोड़े-फुंसी और घमौरियां (Heat Rash) निकलने लगती हैं. सिर से लेकर पांव तक ये समस्या देखने को मिलती है. गांवों में तो इस तरह की समस्याओं से बच्चे (Child Care Tips in Summer) ज्यादा ही परेशान हो जाते हैं. कुछ बैक्टीरिया की वजह से उनके सिर में दाने निकल आते हैं. इन बैक्टीरिया को स्टेफिलोकोकस ऑरियस कहा जाता है. इनकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. आइए पीडियाट्रिशियन से जानें बच्चों में होने वाली इन समस्याओं का कारण और इससे बचने का तरीका..
गर्मी में बच्चों को क्यों परेशान करती हैं घमौरियां
बच्चों के डॉक्टर का कहना है कि, गर्मियों में तापमान ज्यादा होने और पसीने की वजह से रोम छिद्रों के बंद होने का रिस्क बढ़ जाता है. ऐसे में त्वचा पर घमौरियां आ जाती हैं. बच्चे की इम्युनिटी अगर कमजोर है तो उन्हें फोड़े-फुंसी और दाने परेशान कर सकते हैं. साफ-सफाई की वजह से भी यह समस्या हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, खून में किसी तरह की समस्या, पोषण में कमी और एलर्जी की वजह से भी दाने या घमौरियां हो जाती हैं. इस मौसम में बच्चों को धूल और मिट्टी से भी बचाकर रखना चाहिए.
बच्चों को फोड़े-फुंसी और घमौरियों से कैसे बचाएं
1. पीडियाट्रिशियन कहते हैं कि गर्मी के मौसम में बच्चों को खुले और हल्के रंग वाले कपड़े ही पहनाना चाहिए. कॉटन फैब्रिक उनके लिए सही रहता है. घमौरिया या दाने निकलने पर नीम के पानी से नहलाना कारगर उपाय हो सकता है.
2. यह एक तरह का संक्रमण है, जिसकी वजह साफ-सफाई भी हो सकती है. इसलिए बच्चे को गर्मी से बचाने और इस तरह की समस्याओं से दूर रखने के लिए उनकी हाइजीन का खास ख्याल रखें.
3. हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं कि गर्मी में आम खाने की वजह से भी दाने हो सकते हैं. मतलब बच्चों को आम या इससे बनी चीजों को ज्यादा न खिलाएं. इससे पेट में गर्मी बन सकती है और दाने शरीर पर निकल सकते हैं.
4. फोड़े-फुंसी और घमौरियों का खात्मा करने के लिए बर्फ या ठंडे पानी से बच्चों की त्वचा की सिंकाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
5. बच्चे के सिर में फोड़े-फुंसी हो गई है तो आप वर्जिन कोकोनट या साधारण नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका असर जल्दी दिख सकता है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)