एक्सप्लोरर
बच्चों में नज़र आने वाले ये लक्षण हैं इस समस्या की पहचान, दिखते ही हो जाएं सावधान, बस करें ये काम
जब बच्चे पानी कम पीते हैं, तली चीजें ज्यादा खाते हैं तो या जंक फूड पेट में जाकर जल्दी हजम नहीं होता और अंदर ही गंदगी बनकर जमा हो जाता है.इससे स्टूल पास करने में परेशानी होती है और कब्ज बन जाता है.
![बच्चों में नज़र आने वाले ये लक्षण हैं इस समस्या की पहचान, दिखते ही हो जाएं सावधान, बस करें ये काम child care tips kids constipation causes symptoms and home remedies in hindi बच्चों में नज़र आने वाले ये लक्षण हैं इस समस्या की पहचान, दिखते ही हो जाएं सावधान, बस करें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/9fa6425a6aeef39a9bc182ac7a7a4f291694692395227506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बच्चों की कब्ज का इलाज
Source : Freepik
Child Care Tips : बच्चे पौष्टिक चीजों से अक्सर दूर भागते हैं और बाहर की चीजें ज्यादा खाते हैं. जिससे उन्हें कब्ज की समस्या ज्यादा होती है. इसी कारण ज्यादातर छोटे बच्चों का पेट साफ नहीं होता है. उनकी आंतों में खाना चिपकने के कारण पेट फूलने लगता है. ऐसे में उन्हें कब्ज की समस्या होती है. दरअसल, जब बच्चे पानी कम पीते हैं, तली चीजें ज्यादा खाते हैं तो मैदा या जंक फूड पेट में जाकर जल्दी हजम नहीं होता और अंदर ही गंदगी बनकर जमा हो जाता है. इससे स्टूल पास करने में परेशानी होती है. इसका असर बच्चों की सेहत और दिनचर्या पर पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं बच्चों में कब्ज की समस्या का इलाज...
बच्चों में कब्ज की समस्या की पहचान
पेट में दर्द
पेट टाइट रहना
बदहजमी
पेट में गैस या एसिडिटी
स्टूल पास न होना
सिर में दर्द
पैरों में दर्द
बच्चों की कब्ज ठीक करने के उपाय
1. बच्चों को हर दिन गुनगुने दूध में एक केला डालकर दें. इससे उनका पेट साफ रहेगा.
2. दूध में हल्दी या शहद डालकर बच्चों को पिलाने से भी उनका पेट साफ रहता है.
3. बच्चों को सुबह या दोपहर के लंच में सलाद या फल जरूर खिलाएं.
4. बच्चों को ओट्स, मिलेटस की रोटियां, सूप, ईसबगोल जैसी चीजें खाने में दें.
5. सुबह-सुबह भीगी अंजीर या बादाम दूध में मिलाकर या ऐसे ही बच्चों को दे सकते हैं.
6. बच्चों को रात में त्रिफला का चूर्ण पानी में देने से भी पेट साफ रहता है.
इन बातों का रखें ख्याल
1. एक्सरसाइज से पाचन में मदद मिलती है. इसलिए रोजाना कम से कम 39 मिनट तक बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी या एक्सरसाइज कराएं.
2. दूध या डेयरी प्रोडक्ट्स से बच्चों को दूर रखें और मैदे से बनी चीजें या बाहर का सामान न खाने दें.
3. बच्चों को खाने में ज्यादा फैट न दें.
4. लंबे समय तक बच्चों में कब्ज की समस्या बनी रहे तो डॉक्टर के पास ले जाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)