Child Health: क्या आप भी बच्चों को सर्दी लगने पर पिलाते हैं ब्रांडी? जान लीजिए ये कितना सही
सर्दी-खांसी होने पर छोटे बच्चों को कुछ लोग रम या ब्रांडी की कुछ बूंदें पिला देते हैं. कई लोग तो बच्चों के सीने पर एल्कोहल तक रगड़ देते हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनका बच्चा जल्दी ठीक हो जाएगा लेकिn
Brandy for Baby : छोटे बच्चे नाजुक होते हैं, इसलिए उनकी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है. उन्हें सर्दी, खांसी-जुकाम बहुत जल्दी हो जाता है. उम्र छोटी होने से उन्हें बार-बार दवाएं देना भी सही नहीं होता है, इसलिए मामूली सर्दी-जुकाम होने पर ज्यादातर घरों में घरेलू नुस्खें अपनाएं जाते हैं. बहुत से लोग तो बच्चों में सर्दी-जुकाम होने पर रम या ब्रांडी भी पिला देते हैं. उन्हें लगता है कि रम-ब्रांडी गर्म होती है, जिससे बच्चे के शरीर को गर्मी मिल जाती है और उनका सर्दी-जुकाम जल्दी ठीक हो सकता है. यह कितना सही है, आइए जानते हैं...
एल्कोहल की थोड़ी मात्रा भी खतरनाक
आमतौर पर छोटे बच्चों को सर्दी-खांसी होने पर कुछ लोग दवा के तौर पर ब्रांडी या रम की कुछ बूंदें पिलाते हैं. कुछ लोग तो एल्कोहल की कुछ बूंदें बच्चे के सीने पर मलते हैं. ऐसा करना बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. हाल ही में WHO की ओर से इसे लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें एल्कोहल यानी शराब की एक बूंद भी जहर की तरह माना है. द लेसेंट पब्लिक हेल्थ में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है. डब्यूएचओ ने शराब को टॉक्सिक माना है. इसका सेवन कई सुरक्षित नहीं है. इसकी थोड़ी सी भी मात्रा खतरनाक हो सकती है.
क्या सर्दी-खांसी में बच्चों को पिलानी चाहिए ब्रांडी
डब्ल्यूएचओ ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा कि शराब की एक बूंद से कैंसर (Cancer) भी हो सकता है. शराब 7 तरह के कैंसर के लिए जिम्मेदार है. इससे गले का कैंसर, लिवर कैंसर, कोलन कैंसर, माउथ कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, बोवेल कैंसर और एसोफेगस कैंसर का खतरा है. बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में इस चेतावनी के बाद भी बच्चों को ब्रांडी-रम पिलाना उनकी सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है. इससे उन्हें बचपन में ही खतरनाक बीमारी मिल सकती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि रम और ब्रांडी दोनों में अल्कोहल होता है, जो बच्चों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. अगर बच्चों को रम या ब्रांडी की छोटी सी मात्रा भी दे रहे हैं तो इससे उनके गले में जलन हो सकता है और लिवर में भी दिक्कत आ सकती है. रम-ब्रांडी बच्चों के ब्रेन फंक्शन को भी प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उन्हें इससे बचाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )