Stomach Flu: बच्चों के पेट में हो रहा हो दर्द तो ना करें नजरअंदाज, हो सकता है स्टमक फ़्लू, ऐसे करें बचाव और उपचार
डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी ज्यादा पड़ने से वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या होने लगती है. ये पेट की बीमारी स्टमक फ्लू है, जो किसी संक्रमित के संपर्क में आने या दूषित भोजन-पानी से होती है.
![Stomach Flu: बच्चों के पेट में हो रहा हो दर्द तो ना करें नजरअंदाज, हो सकता है स्टमक फ़्लू, ऐसे करें बचाव और उपचार child care tips stomach flu in children know causes symptoms and prevention in summer Stomach Flu: बच्चों के पेट में हो रहा हो दर्द तो ना करें नजरअंदाज, हो सकता है स्टमक फ़्लू, ऐसे करें बचाव और उपचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/a513e83334ec50cc8ad2c942bf8bce8e1717071157699506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stomach Flu in Children : चिलचिलाती गर्मी ने बेहाल कर रखा है. तापमान बढ़ने से कई बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. उल्टी-दस्त और पेट की समस्याएं फैल रही हैं. इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों को हो रही है. अस्पताल में स्टमक फ्लू की चपेट में आए कई बच्चे पहुंच रहे हैं. इसमें उनके पेट में दर्द और उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं हो रही हैं.
जरा सी लापरवाही से बच्चों की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी ज्यादा पड़ने से वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या होने लगती है. ये पेट की बीमारी स्टमक फ्लू (Stomach Flu) है, जो किसी संक्रमित के संपर्क में आने या दूषित भोजन-पानी से होती है. इसका कोई प्रभावी इलाज नहीं है लेकिन इसका रोकथाम जरूर है.
दूषित खाना और स्टमक फ्लू
डॉक्टर का कहना है कि गर्मी में तापमान बहुत ज्यादा रहने से खाना बहुत जल्दी खराब हो जाता है. खाने पर नोरोवायरस और एस्ट्रोवायरस नाम के बैक्टीरिया आ जाते हैं. जब यही दूषित खाना बच्चे खाते हैं तो उनके पेट में इंफेक्शन फैल जाता है, जिसे स्टमक फ्लू भी कहते हैं.
आमतौर पर स्टम फ्लू के मामले गर्मी या फिर बारिश के मौसम में ज़्यादा देखे जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन मौसम में होने वाली गर्मी, उमस और नमी इस बीमारी के जीवाणुओं को पनपने के लिए अनुकूल माहौल देती है. इस मौसम में फल, सब्जियां और यहां तक कि पका हुआ खाना भी जल्द खराब हो जाता है.
स्टमक फ्लू होने का कारण
दरअसल, जब बासी या दूषित खाना बच्चे खाते हैं तो बैक्टीरिया उनकी आंतों में चले जाते हैं. जिससे उन्हें दस्त, मतली, उल्टी, बुखार और पेट में ऐंठन की समस्याएं होने लगती हैं. इससे डिहाइड्रेशन बढ़ सकता है, जिसका अगर समय पर इलाज न हो तो स्टमक फ्लू की समस्या बन जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि यह ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं लेकिन इसका समय पर इलाज होना जरूरी होता है.
स्टमक फ्लू के लक्षण
पेट में दर्द रहना
भूख कम लगना
ज्यादा पसीना आना
उल्टी-दस्त की समस्या
बुखार
मांसपेशियों में दर्द होना
स्टमक फ्लू से कैसे बचें
हमेशा ताजा खाना ही खाएं.
खूब पानी पीएं और शरीर में पानी की मात्रा कम न हो दें.
पेट में दर्द हो तो डॉक्टर के पास जाएं.
स्ट्रीट फूड न खाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)