एक्सप्लोरर
Advertisement
Health Tips: मंकीपॉक्स से बच्चों को इस तरह बचाएं, लक्षण दिखें तो घबराएं नहीं करें ये उपाय
कोरोना के बाद मंकीपॉक्स वायरस तेजी से फैल रहा है. जो बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. अगर आपके बच्चे में भी मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे तो घबराने की बजाज इन उपायों पर ध्यान दें..
Monkeypox virus : कोरोना के खतरनाक और भयावह दौर के बाद अब मंकीपॉक्स नाम के वायरस (Monkeypox virus) ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे लेकर वैश्विक आपातकाल (Global Emergency) घोषित कर दिया है. हाल ही में कई लोगों में मंकीपॉक्स के लक्षण (Monkeypox Symptoms) देखे गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बच्चे भी मंकीपॉक्स वायरस के शिकार हो रहे हैं. छोटे बच्चे इसकी वजह से वायरल की चपेट में आ रहे हैं. 1 से 5 साल तक के बच्चों में हैंड, फुट और माउथ डिजीज यानी HFMD हो रही है. इसलिए अगर कभी भी आपके बच्चों में इस तरह के लक्षण दिखाई पड़े तो घबराने की बजाय शांत दिमाग से काम लें और डॉक्टर की सलाह लें. जानें मंकीपॉक्स के लक्षण, इससे बचाव और बच्चों में लक्षण दिखने के बाद क्या करना चाहिए...
क्या है मंकीपॉक्स वायरस
मंकीपॉक्स वायरस, एक अलग सा वायरल संक्रमण है, साल 1958 में ये पहली बार बंदरों में पाया गया था. साल 1970 में इंसानों में इसका पहला मामला दर्ज किया गया था. यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक इंसान से कई दूसरों इंसानों तक पहुंच जाती है. इसका संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिनों तक रहता है.
मंकीपॉक्स के लक्षण
- बार-बार तेज़ बुखार आना
- पीठ और शरीर की मांसपेशियों में दर्द होना
- त्वचा पर दाने पड़ना
- सुस्ती आना
- गला खराब होना
- बार-बार खांसी आना
इस तरह करें बच्चों की सुरक्षा
1. संक्रमण का शक होते ही बच्चे को सबसे पहले आइसोलेट करें.
2. बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
3. बच्चे को सिखाएं कि वो लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखे.
4. बच्चों को सिखाएं कि हाथों को अच्छी तरह से साफ़ किए बिना अपना चेहरा, आंख, नाक वगैरह छूने से बचें.
5. बच्चों को घर पर ही पौष्टिक आहार दें और उन्हें खूब पानी पीने की आदत पड़वाएं.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion