Video Games Side Effects : आजकल बच्चे खेल के मैदान से ज्यादा स्मार्टफोन या लैपटॉप पर ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. उन्हें वीडियो गेम्स खेलने की लत सी लग गई है. एक कमरे में बैठकर दिनभर गेम्स खेलते रहना पसंद होता है. इसका सबसे ज्यादा असर उनके दिमाग पर हो रहा है. उनकी मेंटल हेल्थ बिगड़ रही है. वीडियो गेम्स की वजह से वे परिवार और समाज से पूरी तरह कट रहे हैं.

 

कई पैरेंट्स भी बच्चे की इस आदत से परेशान हैं. लाख कोशिशों के बावजूद वे बच्चों की इस आदत को नहीं बदल पा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियो गेम्स खेलने से बच्चों की मेंटल हेल्थ किस तरह प्रभावित हो रही है, इसकी लत छुड़ाने के लिए पैरेंट्स को क्या करना चाहिए...

 

वीडियो गेम्स का बच्चों की मेंटल हेल्थ पर असर

 

1. दिमागी तौर पर कमजोर होना

बच्चे कई बार काफी-काफी देर तक बिना पलक झपकाए मोबाइल पर वीडियो गेम्स खेलते रहते हैं. इससे उनकी एकाग्रता खराब होती है और दिमाग सही तरह काम करने की क्षमता खोने लगता है. इसकी वजह से सिरदर्द, बेचैनी और भारीपन महसूस होता है. जिससे उनका मन पढ़ाई में भी नहीं लगता है. हर वक्त उनके दिमाग में वीडियो गेम्स ही चलता रहता है.

 

2. चिड़चिड़ापन

गैजेट्स चलाने या लगातार वीडियो गेम खेलने से बच्चों के दिमाग पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है. इससे सिर में दर्द और भारीपन बना रहता है. जिससे पैरेंट्स, फैमिली या फ्रेंड्स से बात करने में उन्हें चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है. गेम्स की वजह से उनका मन किसी दूसरी चीज में नहीं लगता है.

 

3. तनाव-अनिद्रा

कई बच्चे रात में देर तक ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं. इसका उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है. आंखों में ड्राईनेस, दर्द की समस्या होने लगती है. सिरदर्द भी होने लगता है. जिसकी वजह से नींद नहीं आती है और सुबह उठने में परेशानी होती है. बच्चों की पूरी दिनचर्या बिगड़ जाती है और किसी काम को मन से नहीं कर पाते हैं.

 

4. अकेलापन

वीडियो गेम की लत की वजह से बच्चों में अकेलापन आने लगता है, क्योंकि उनका ज्यादातर समय दोस्तों या फैमिली नहीं वीडियो गेम्स के बीच बीतता है. इससे उदासी उन पर हावी रहती है और खुद को सबसे अलग मानकर इमोशनली वीक हो जाते हैं. किसी से अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं कर पाते हैं.

 

5. फैमिली-फ्रेंड्स से दूर

जब बच्चों का मन वीडियो गेम्स में लगा रहता है तो वे हर काम एक कमरे में ही करना पसंद करते हैं. खाना भी पैरेंट्स या फैमिली के साथ नहीं अकेले ही खाते हैं. इतना ही नहीं वे दोस्तों के साथ बाहर खेलने भी नहीं जाते हैं. जिससे उनका फिजिकल, मेंटल और सोशल ग्रोथ होता है. वीडियो गेम्स में बिजी रहने से वे सभी से कट जाते हैं और बाद में अकेलापन उन पर हावी होने लगता है. 

 

6. अपनी बात शेयर न कर पाना

वीडियो गेम्स की वजह से बच्चों का सामाजिक दायरा सिमटने लगता है. वे किसी से बात करने से हिचकते हैं. किसी भी सवाल का सही तरह जवाब नहीं दे पाते हैं. स्कूल में भी हर बात में झिझकते रहते हैं. किसी तरह की बातचीत से भी दूर भागते हैं और अपनी फीलिंग्स तक शेयर नहीं कर पाते हैं.

 

बच्चों के वीडियो गेम्स की लत कैसे छुड़ाएं

 


1. उनका स्क्रीन टाइम कम करने की कोशिश करें. दो घंटे से ज्यादा फोन न चलाने दें.

2. प्यार से बात कर समझाएं, गार्डेनिंग सिखाएं, किचन के छोटे-मोटे काम करवाएं.

3. फ्रेंड्स के साथ खेलने जाने को कहें. खुद भी इसका हिस्सा बनें.

4. कोशिश करें कि फोन पर पढ़ने-लिखने या अच्छे कंटेंट ही देखें.

5. फोन के इस्तेमाल की बजाय बच्चों से ज्यादा से ज्यादा बात करने की कोशिश करें.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत