नवजात बच्चों के लिए कितना खतरनाक है रूम हीटर? जरूर जान लीजिए ये बात
ठंड अब अपना असर दिखाने लगी है. इससे बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. घर में नए बच्चे का जन्म हुआ है तो उनके कमरे में भी रूम हीटर कई लोग लगा देते हैं.
Room Heater for Baby Health : ठिठुरन भरी सर्द में खुद को गर्म रखने के लिए बहुत से लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोगों की आदत होती है कि ठंड के दिनों में दिनभर रूम हीटर के सामने ही बैठे रहते हैं. कई लोग तो रूम हीटर चलाकर पूरी रात सोते हैं. इसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसा करने से दम भी घुट सकता है.
रूम हीटर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को नुकसान पहुंचा सकता है. नवजात बच्चों के लिए तो ये बेहद खतरनाक हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि कमरे में हीटर लगा रहे हैं तो बच्चे को जितना हो सके, उससे दूर रखें. आइए जानते हैं न्यू बॉर्न बेबी के लिए रूम हीटर के खतरे...
यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा
क्या नवजात बच्चे के कमरे में बिल्कुल भी हीटर नहीं चलाना चाहिए
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में बच्चे, जवान और बुजुर्ग किसी के कमरे में रातभर हीटर (Room Heater Side Effects) चलाना सेफ नहीं है. ब्लोअर और हीटर से हवा में मॉइश्चर खूख जाती है, जिससे स्किन ड्राई हो सकती है. इसकी वजह से स्किन इंफेक्शन, नाक-कान में खुजली और नाक से खून निकल सकता है.
नवजात बच्चे के कमरे में रूम हीटर लगाने को लेकर pubmed.ncbi.nlm.nih.gov में पब्लिश स्टडी में विस्तार से बताया गया है. इसके अनुसार, जिन शिशुओं के कमरे में हीटर लगाया गया, उनमें से 88% में जोर-जोर से खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं देखने को मिली. इसलिए बच्चों के कमरे में रूम हीटर थोड़ा बहुत तो ठीक है लेकिन ज्यादा देर तक नहीं चलाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें
नवजात बच्चे के कमरे में हीटर कैसे लगाएं
डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसे पैरेंट्स, जो घर में जन्मे बच्चे के कमरे को गर्म करने के लिए हीटर चला रहे हैं, उन्हें बीच-बीच में इसे बंद करते रहना चाहिए. हीटर या ब्लोअर को हमेशा बच्चे से दूर रखना चाहिए. जब कमरा गर्म हो जाए तो इसे बंद कर देना चाहिए. इससे ठंड भी नहीं लगेगी, मां और बच्चा भी सुरक्षित रहेंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )