Eye Flu: देशभर में आई इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आई फ्लू हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में जरूरी है कि इस संक्रमण से छोटे बच्चों को बचाया जाए. क्योंकि बच्चों की इम्युनिटी काफी कमजोर होती है और फ्लू जैसी तेजी से फैलने वाली समस्याएं इन्हें आसानी से हो सकती है. आई फ्लू होने पर आंखें लाल हो जाती है. खुजली की समस्या होती है. आंखों से पानी बहता है. वैसे तो यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन अगर ध्यान ना दिया जाए तो बच्चों को काफी नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं बच्चों को इस समस्या से बचाने के लिए क्या कुछ उपाय करना चाहिए.


बच्चों को आई फ्लू से कैसे रखें सुरक्षित


1.इंफेक्शन के खतरे के बीच बच्चों के हाथों के साथ सफाई का पूरा ध्यान रखें.अगर आपका बच्चा बाहर खेल कर आया है या स्कूल से घर लौटा है तो सबसे पहले उनके हाथों को साबुन या हैंड वॉश से रगड़ कर धुलाएं.हर थोड़ी देर पर उन्हें हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दें. इससे इंफेक्शन से बचा जा सकता है.


2.अपने बच्चे को समझाएं कि इन दिनों आई फ्लू तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अगर वो आंखों को छुएंगे तो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है. अपने बच्चे को बताएं कि हाथों में जर्म्स और बैक्टीरिया होता है. अगर गंदे हाथों से आंखों को बार-बार छुआ जाए तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता.


3.बच्चे के खानपान का पूरा ध्यान रखें. उन्हें संतुलित आहार दें. हरी सब्जियां,संतरे जैसे हेल्दी फूड को डाइट में शामिल करें.


4.अगर आपके घर में किसी को आई फ्लू हो गया है तो बच्चे को संक्रमित व्यक्ति से दूर रखने की कोशिश करें. संक्रमित व्यक्ति और उनके पर्सनल सामान को छूने से मना करें. बच्चे को संक्रमित व्यक्ति के आसपास ना जाने दें.


5.कोशिश करेंगे इस मौसम में बच्चे को इंडोर गेम ही खिलाएं. बाहर भीड़ में खेलने जाने से मना करें. बच्चों को पब्लिक स्विमिंग पूल में भी ना जाने दें. ऐसे में संक्रमण फैलने का रिस्क बहुत ज्यादा होता है.


6.बच्चे के आसपास की जगह टेबल,कुर्सी,रदरवाजे खिड़की को टाइम टू टाइम डिसइनफेक्ट करते रहें. आप अपने बच्चों को एक डिसइनफेक्टेंट स्प्रे भी दे सकते हैं, ताकि स्कूल या किसी जगह जाए तो वो जिस भी चीजों को इस्तेमाल करे उसे पहले डिसइनफेक्ट करें. इससे भी फ्लू होने का रिस्क कम हो सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-न्यू मॉम बनीं सना खान ने बताया प्रेगनेंसी में खाना चाहिए हरीरा, आप भी जानिए ये कैसे बनता है