By: एजेंसी | Updated at : 05 May 2017 08:51 AM (IST)
लंदनः गर्भावस्था के दौरान मां के फॉलिक एसिड की खुराक लेने से शिशु का इमोशनल डवलपमेंट होता है. वह अपनी भावना प्रकट करने और दूसरों की भावना को समझने में सक्षम होता है. यह एक शोध में पता चला है.
इन चीजों में पाया जाता है फॉलिक एडिस- फॉलिक एडिस मसूर, सूखे सेम, मटर, बदाम, एवोकैडो, गहरी हरी सब्जियों जैसे ब्रोकली, पालक कोलार्ड या शलजम साग, भिंडी, अंकुरित अनाज, एस्पेरेगस, खट्टे फल और जूस जैसे खाद्य पदार्थो से प्राप्त किए जा सकते हैं. रिसर्च के नतीजे- निष्कर्षो से पता चलता है कि जिन बच्चों की माताओं ने गर्भावस्था के दौरान यह खुराक ली, उनमें उच्च स्तर पर भावनात्मक लगाव और लचीलापन देखने को मिला. ऐसे बच्चे अपने भावों को व्यक्त करने और मजबूत संबंध विकसित करने और तनाव से निपटने में अधिक समक्ष थे. क्या कहते हैं शोधकर्ता- उत्तरी आयरलैंड के प्रोफेसर टोनी कैसडी ने कहा कि हमारे शोध से पता चलता है कि गर्भावस्था के दौरान पूरे समय यदि यह खुराक ली जाए तो यह शिशु के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर फायदेमंद होती है. शोध का परिणाम ब्रिघटन स्थित ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पेश किया गया. क्या कहती हैं पहले की रिसर्च- पहले के प्रमाणों से पता चलता है कि फॉलिक एसिड की खुराक गर्भावस्था के दौरान पहले तीन महीने लेना गर्भस्थ शिशु के दिमाग का विकास तेजी से करता है. प्रसव से पहले विटामिन के साथ 400 माइक्रोग्राम फॉलिक एसिड की समुचित मात्रा गर्भावस्था के समय लेना शिशु के दिमाग और मेरुदंड को विकारों से बचाता है. कैसे की गई रिसर्च- शोध के लिए 39 बच्चों के माता-पिता से सवाल जवाब किए गए और बच्चों के व्यक्तित्व की जानकारी ली गई. इस समूह में 22 माताओं ने गर्भावस्था के पूरे समय में फॉलिक एसिड की खुराक ली थी, जबकि 19 माताओं ने सिर्फ शुरुआती तीन महीने ही खुराक ली थी. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Kaal Bhairav jayanti 2024: काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए जरुर करें ये 3 काम, मिटेंगे रोग, दोष
Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी क्यों मनाई जाती है, जानें इस दिन व्रत रखने से कौन से फल मिलते हैं
साल 2030 तक कुत्तों से होने वाली बीमारी रेबीज को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश, भारत में 'वन हेल्थ' की पहल
MRI के लिए AIIMS से मिली 3 साल बाद की तारीख, बेहतर इलाज के लिए तरस रहे लोग
Grahan 2025: साल 2025 में कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण, यहां जानिए सही तिथि और समय
Celebs Voted For Maharashtra Elections 2024: सलमान, करीना से रणबीर तक, सेलेब्स ने मुंबई में की वोटिंग, बूथ पर दिन भर लगा रहा सेलेब्स का तांता
Russia-Ukraine War: पुतिन का वो फैसला जो पूरी दुनिया का नक्शा बदल देगा!
जब दुनिया में Hello इस्तेमाल नहीं होता था, तब लोग कैसे करते थे एक-दूसरे का अभिवादन?
ऑस्ट्रेलिया में किराने की दुकान पर बिक रहा विराट कोहली का बैट, कीमत होश उड़ा देने के लिए काफी