चीन में 2001 में पहली बार मिला था HMPV, उस वक्त कितने लोग हुए थे इसके शिकार?
चीन में इन दिनों एचएमपीवी फ्लू जैसी गंभीर बीमारी तेजी से फैल रही है. यह बीमारी खासकर बच्चों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बना रही है.
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. कोविड-19 महामारी के बाद से ही दुनिया में एक के बाद एक कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ रही है. HMPV को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण हॉस्पिटल में काफी ज्यादा भीड़भाड़ देखी गई है.
चीन में इन दिनों यह सारी बीमारी तेजी से फैल रही है जैसे- HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और यहां तक कि COVID-19 जैसे कई वायरस की मौजूदगी का भी सुझाव दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HMPV फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है और गंभीर सांस से जुड़ी समस्याएं होती है.
HMPV क्या है और यह चीन में सुर्खियां क्यों बटोर रहा है?
HMPV सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. यह फेफड़ें के ऊपरी और निचले हिस्से में इंफेक्शन का कारण बनता है. CDC के अनुसार यह सभी आयु समूहों के व्यक्तियों को प्रभावित करता है. जिसमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं. इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी.
एचएमपीवी के लक्षण क्या हैं?
एचएमपीवी के लक्षण फ्लू और दूसरी तरह की सांस से जुड़ी बीमारी से संबंधित है. इसके सामान्य लक्षणों में शामिल है खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं.गंभीर मामलों में, वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी जटिलताओं को जन्म दे सकता है.एचएमपीवी के लिए ऊष्मायन अवधि आमतौर पर तीन से छह दिनों के बीच होती है.जिसमें संक्रमण की गंभीरता के आधार पर लक्षण अलग-अलग अवधि तक बने रहते हैं.
एचएमपीवी कैसे फैलता है?
एचएमपीवी सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी के रूप में फैलता है
खांसने और छींकने से स्राव
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
नज़दीकी व्यक्तिगत संपर्क, जैसे हाथ मिलाना या छूना
दूषित सतहों को छूना और फिर मुंह, नाक या आंखों को छूना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )