HMPV Virus : कोरोना का डर अभी मन से गया भी नहीं है कि अब एक और वायरस चीन में कहर मचाने लगा है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, जो कोविड 19 जैसी ही तबाही मचा रहा है. सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि इस वायरस की वजह से अस्पताल लेकर श्मशान घाट तक पट चुके हैं. हालांकि, अभी तक चीन की ओर से किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की सरकार और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है लेकिन अब तक इस वायरस को लेकर उसे ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस वायरस के बारे में हर डिटेल्स...




कितना खतरनाक HMPV वायरस




रिपोर्ट्स के अनुसार, एचएमपीवी में फ्लू जैसे ही लक्षण नजर आ रहे हैं. इसमें कोविड-19 जैसी ही स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने शुक्रवार को बताया कि वो अज्ञात तरीके के निमोनिया के लिए एक निगरानी सिस्टम चला रहा है.  सर्दियों में सांस की बीमारियां बढ़ने की आशंका है. इसके निपटने के लिए खास प्रोटोकॉल बनाया गया है. हालांकि, ये बात भी कही जा रही है कि चीनी अधिकारी इस वायरस से चिंतित हैं. लोगों से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की अपील कर रहे हैं.




ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण




1. कोरोना जैसे लक्षण




2. सर्दी-जुकाम 





HMPV वायरस क्या है




ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस एक RNA वायरस है. यह न्युमोवायरिडे फैमिली के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा हुआ है. 2001 में पहली बार डच रिसर्चर ने इसकी खोज की थी. अध्ययनों से पता चला है कि ये वायरस कम से कम 60 साल से मौजूद है. यह एक सामान्य सांस से जुड़ी समस्या है, जो पूरी दुनिया में फैल चुकी है. यह मुख्य तौर से खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों से एक-दूसरे में फैसला है.  चीन के CDC की वेबसाइट के अनुसार, इस वायरस का संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का है. HMPV से होने वाले प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बार-बार के संक्रमणों को रोकने के लिए काफी कमजोर होती है.




किसे है सबसे ज्यादा खतरा




HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और बुजुर्गों को है. कोरोना में भी इन्हीं दोनों में ज्यादा दिक्कतें देखने को मिली थी. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन में अलर्ट रहने को कहा गया है. सभी से साफ-सफाई रखने और बिना मास्क बाहर न जाने की अपील की जा रही है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे