नई दिल्लीः यदि आपकी बेडरूम लाइफ में समस्या है या फिर आप मोटापे से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जड़ी बूटी के बारे में बता रहे हैं जो दोनों समस्याओं को ठीक कर सकती है. इस चाइनीज़ जड़ीबूटी का नाम है जिनसेंग. हाल ही में इस पर रिसर्च की गई. जानिए, क्या कहती है रिसर्च.


जिनसेंग पर की गई रिसर्च के मुताबिक, ये एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसका उपयोग करके ना सिर्फ आप बेडरूम में अपनी परफॉर्मेंस सुधार सकते हैं बल्कि इसके अर्क के उपयोग से ब्राउन एडीपोज टिश्यू (बीएटी) को एक्टिव किया जा सकता है जो कि फैट बर्न करने में मदद करता है.


शोधकर्ताओं ने बताया कि मोटापे से निपटने के लिए ये एक बेहतरीन तरकीब हो सकती है. जर्नल गट में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, जिनसेंग अर्क एंटरोकोकस फेसेलिस को प्रेरित कर सकता है जो मिरिस्टोलिक एसिड (एमए) और अनसैचुरेटिड लॉन्गर चेन (एलसीएफए) का उत्पादन कर सकता है.


चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंसेज के रिसर्च के प्रमुख लेखक जिन वानझु ने कहा कि ब्राउन एडीपोज टिश्यू (बीएटी) को एक्टिव करने से ये एक एंटी ओबेसिटी प्रोबायोटिक के रूप में एंटरोकोकस फेसेलिस और मिरिस्टोलेइक एसिड शरीर की अतिरिक्त वसा को कम कर सकते हैं.


जिन ने कहा कि पहले आ चुकी रिसर्च से पता चला था कि ब्राउन एडीपोज टिश्यूब (बीएटी) वजन कंट्रोल मरने में मदद करते हैं और एक शक्तिशाली एंटी-ओबेसिटी प्रभाव उत्पन्न करते हैं. इसलिए बढ़ती बीएटी गतिविधि मोटापे और इससे संबंधित बीमारियों के लिए एक प्रभावी मेडिकल थेरेपी हो सकती है.


रिसर्च के अनुसार, यह पहला प्रमाण है कि जिनसेंग के इस्तेमाल से बीएटी गतिविधि बढ़ाई जा सकती है जिससे एंटरोकोकस फेसेलिस प्रेरित होता है. परिणामस्वरूप एलसीएफए और एमए का उत्पादन करने से मोटापा कम हो सकता है.


रिसर्च में मोटापा कम करने और संबंधित मेटाबॉलिक सिंड्रोम में सुधार करने में मिरिस्टोलिक एसिड को महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में देखा गया. आपको बता दें. जिनसेंग जड़ीबूटी कॉफी पाउडर के रूप में भी उपलब्ध है.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.