Chlorophyll water helps in weight loss: शरीर को स्वस्थ बनाने और वजन को नियंत्रित रखने के लिए बहुत से उपाय सुझाए जाते हैं लेकिन इस काम के लिए जब क्लोरोफिल वॉटर के इस्तेमाल की बात आती है तो ये कई मायनों में खास जान पड़ता है. क्लोरिफिल वॉटर से न केवल वजन कम होता है बल्कि बहुत सी बीमारियां भी दूर होती हैं और शरीर स्वस्थ होता है. जानते हैं क्या है क्लोरोफिल वॉटर.


क्या है क्लोरोफिल वॉटर –


ये तो हम सभी जानते हैं कि हरी पत्तियों को उनका हरा रंग क्लोरोफिल से मिलता है. जब ये क्लोरोफिल सूरज की रोशनी पाता है तो फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया होती है जिससे पेड़ को एनर्जी या कहें खाना मिलता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब यही क्लोरोफिल (इन हरी पत्तियों के माध्यम से ) आपके शरीर में जाता है तो शरीर को बहुत से फायदे पहुंचाता है.


पाउडर के फॉर्म में मिल रहा है क्लोरोफिल –


क्लोरोफिल वॉटर के नाम से जो सप्लीमेंट्स बाजार में मिल रहे हैं उन्हें एक एलिमेंट होता है जिसे क्लोरोफाइलिन कहते हैं. ये सॉल्ट्स का सेमी-सिंथेटिक मिक्सचर होता है जो नेचुरल क्लोरोफिल से बनाया जाता है. ये पानी में घुलनशील होता है और माइक्रोन्यूट्रीएंट्स एवं एंटीऑक्सीडेंट्स से भरा होता है. इस कारण इसे पीने से अच्छे और जल्दी रिजल्ट आते हैं ये माना जाता है.




नेचुरल फॉर्म में भी ले सकते हैं –


अगर आप इस फॉर्म में क्लोरोफिल नहीं लेना चाहते तो नेचुरल फॉर्म में ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ हरी पत्तियां जैसे पालक, मेथी, धनिया वगैरह लेकर उन्हें अच्छी तरह साफ करके एक मिक्सर में डालकर पीसना होता है और इस पानी को दिन में दो बार पीना होता है. इसमें अपनी पसंद का कोई फल जैसे सेब या अमरूद भी मिला सकते हैं. एक बार में चार से पांच बड़े पालक के पत्ते, उसी अनुपात में धना और मेथी के पत्ते डालकर जूस बनाएं. इसमें ऊपर से नींबू का रस भी डाल सकते हैं.


ये वेट लॉस से लेकर एसिडिटी तक, हीमोग्लोबिन बढ़ाने से लेकर शुगर और कोलेस्ट्रोल कम करने तक न जाने कितने हेल्थ बेनिफिट्स आपको दे सकता है.


यह भी पढ़ें:


Coloured Hair Care Tips: Hair Colour को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए लगाएं ये Natural Hair Mask 


Ananya Paney की तरह चाहती हैं परफेक्ट फिगर तो जानें उनका पूरा Workout और Diet Plan