Cholesterol Symptoms  : शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा रहता है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखना बहुत ही जरूरी होता है. हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल, इन दोनों कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए इनके लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल से जूझ रहे हैं तो आपकी स्किन पर इसके लक्षण दिख सकते हैंं. हाई कोलेस्ट्रॉल का समय पर इलाज कराना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल की वजह से स्किन पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में-


कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर देता है ये संकेत-


स्किन पर निशान-


शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर स्किन पर निशान नजर आते हैं. यदि आपकी स्किन पर पीले, संतरी रंग के निशान देखने को मिलते हैं तो इसका मतलब साफ है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी ज्यादा हाई हो चुका है. 


आंखों पर पीले चकत्ते


आंखों की स्किन पर अगर पीले चकत्ते नजर आते हैं तो यह लक्षण कोलेस्ट्रॉल की ओर इशारा कर सकते हैं. हालांकि, डायबिटीज में भी इस तरह के लक्षण दिख सकते हैं. 


हाथ-पैरों की स्किन में दर्द होना


ब्लड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर हाथ-पैरों की स्किन पर दर्द और सिहरन जैसा महसूस होता है. अगर आपको इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


स्किन पर सूजन


शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर स्किन में सूजन की समस्या हो सकती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.


ये भी पढ़ें


रक्षाबंधन के खास मौके पर परफेक्ट लुक के लिए कैरी करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी!


चेहरे पर चार चांद लगा देती है बिंदी, जानिए किस चेहरे के लिए कौन सी डिजाइन है सही