Health Tips: क्रिसमस का महापर्व बस आने ही वाला है. सभी को क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार होगा. कोई क्रिसमस के स्नैक्स और मेन्यू डिसाइड करने में लगा हुआ होगा तो कोई क्रिसमस ट्री डेकोरेट करने की मशक्कत कर रहा होगा. जाहिर है क्रिसमस पार्टी धमाकेदार हो और हर कोई इस पार्टी को एंजॉय कर सके यही मकसद है. क्रिसमस पार्टी होगी तो ढेर सारी डिलीशियस डिशेज भी होंगी. केक होगा, स्वीट्स होंगे आपकी पसंद की वेजीटेरियन ओर नॉनवेजिटेरियन डिशेज़ भी होंगी. ऐसे में एन्जॉयमेंट और पार्टी के बीच कब ओवरईटिंग हो जाती है ये पता ही नहीं चलता. ओवरईटिंग करने पर एसिडिटी पार्टी के बाद परेशानी का सबब बन जाती है. दरअसल ओवरहीटिंग के चलते एसिडिटी की समस्या होना आम बात है. तो अगर आप पहले भी एसिडिटी की समस्या से परेशान रहे हैं और क्रिसमस पार्टी को लेकर टेंशन हो रही है तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो ओवरईटिंग से होने वाली एसिडिटी से आपको तुरंत राहत लाएंगे.
इन घरेलु नुस्खों को करें ट्राई
1. दूध का करें इस्तेमाल
एसिडिटी को शांत करने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है कच्चा दूध. अगर एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर रही है तो एक गिलास कच्चे दूध का सेवन करें. इससे आपको बहुत राहत मिलेगी.
2. गुड़ दिलाएगा आराम
गुड़ आपके पेट की गर्मी को शांत करता है. एसिडिटी हो रही हो तो गुड़ का सेवन कर लें. गुड़ खाने के बाद एक गिलास पानी पी लेना चाहिए. इससे आपके पेट को ठंडक मिलेगी और आपकी एसिडिटी शांत हो जाएगी.
3. जीरा अजवाइन होंगे मददगार
एसिडिटी की समस्या में राहत दिलाने में जीरा और अजवाइन बड़े मददगार साबित होते हैं. आपको बस इन्हें तवे पर भूनना है और जब ये ठंडे हो जाएं तो इनका सेवन काले नमक के साथ करना है. इस एक डोज से आपकी एसिडिटी छू मंतर हो जाएगी.
4. आंवला करेगा पेट की जलन को शांत
आंवला कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ये एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाने में भी बहुत मददगार होता है. एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ आंवले को काले नमक के साथ खाना है.
ये भी पढ़ें