सर्दियों में रोजाना खा रहे हैं च्यवनप्राश? इस तरीके से पता करें असली है या नकली?
आप इन टिप्स को फॉलो करके च्यवनप्राश असली है या नकली इसकी जांच आराम से कर सकते हैं. आइए जानें वह कौन से टिप्स हैं?
Pure and Fake Chyawanprash: सर्दियों में हेल्दी रहने के साथ कोल्ड-कफ से बचने के लिए ज्यादातर लोग च्यवनप्राश खाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि च्यवनप्राश में कई बार चीनी मिला दी जाती है. खाने के वक्त तो समझ नहीं आता लेकिन अगर आप इस तरीके से चेक करेंगे तो आसानी से इसकी पहचान कर सकते हैं. आप इन टिप्स को फॉलो करके च्यवनप्राश असली है या नकली इसकी जांच आराम से कर सकते हैं.
सर्दियों में च्यवनप्राश सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. यह शरीर के लिए इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करता है. सर्दियों में अगर आप रोजाना च्यवनप्राश खाएंगे तो सर्दी, जुकाम और सीजनल फ्लू से बचे रहेंगे. नकली च्यवनप्राश हेल्थ से जुड़ी कई बीमारियों का कारण बन सकता है. इन ट्रिक्स से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि असली और नकली च्यवनप्राश में क्या अंतर है?
टेस्ट करके भी असली और नकली च्यवनप्राश में कर सकते हैं फर्क?
टेस्ट करके भी लगा सकते हैं पता
च्यवनप्राश को टेस्ट करके भी इसके असली-नकली का फर्क कर सकते हैं. दरअसल, असली च्यवनप्राश का टेस्ट हल्का कड़वा होता है वहीं अगर च्यवनप्राश अगर ज्यादा मीठा है तो इसमें चीनी मिलाई गई है. और यह नकली है. सर्दियों में च्यवनप्राश सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. यह इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करती है.
दूध के जरिए भी कर सकते हैं चेक
च्यवनप्राश असली है या नकली इसे आप दूध में डालकर भी आसानी से पता कर सकते हैं. नकली च्यवनप्राश दूध में आसानी से घुल जाती है. वहीं असली च्यवनप्राश घुलने में दिक्कत होती है. आप ऐसे में दूध की जगह पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्मेल से करें पता
च्यवनप्राश असली है या नकली स्मेल से चेक करें. स्मेक करके आसानी से पता लगा सकते हैं. असली च्यवनप्राश स्मेल करने पर दालचीनी, इलायची और पिप्पली की तेज स्मेल आती है. वहीं नकली च्यवनप्राश में किसी भी तरह की खुशबू नहीं होती है.
सर्दियों में च्यवनप्राश खाने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं. यह सर्दियों में होने वाले ब्लड सर्कुलेशन को काफी बेहतर रखता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )