Cigarette Smoking: सिगरेट के किसी डिब्बे पर भी लिखा होता है Cigarette Causes Cancer. किसी पर लिखा होता है Smoking Kills. हर कंपनी के सिगरेट के डिब्बे पर अलग अलग वॉर्निंग होती है. यह वार्निंग केवल स्मोकिंग करने वाले के लिए होती है. आसपास जो खड़ा है उसके लिए कोई वॉर्निंग सिगरेट के डिब्बे पर नहीं लिखी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिगरेट पीने वालों के नजदीक रहने पर कई ऐसी गंभीर बीमारियां चपेट में ले लेती हैं, जो जिंदगी भर आपका साथ नहीं छोड़ती. स्टडी में ऐसे ही कई हैरान करने वाले फैक्ट सामने आए हैं.


सोरायसिस जैसी बीमारी हो जाती है


द लैंसेट फैमिली ऑफ जर्नल्स के इंबायोमेडिसिन में पब्लिश स्टडी के अनुसार सिगरेट पीने पर धुआं निकलता है. उससे निकले कण के संपर्क में आने से इंसानों में स्किन रोग होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे दाद, खाज के अलावा सोरायसिस जैसी गंभीर बीमारी होने की आशंका कई गुना अधिक हो जाती है.


डॉक्टरों का कहना है कि सोरायसिस एक गंभीर स्किन डिसीज है. इसमें ह्यूमन बॉडी पर स्पॉट बन जाते हैं. कई बार फुंसियां हो जाती हैं और वह फूटती रहती है. कई लोगों में यह रोग जीवन भर बना रहता है. इलाज कराने के बावजूद भी व्यक्ति ठीक नहीं होता.


अनिश्चित काल तक रह सकते हैं कण


स्टडी करने वालों ने दो ग्रुप बनाएं. इसमें एक ग्रुप में ऐसे लोगों को शामिल किया जो स्मोकिंग करते थे. दूसरे में उन लोगों को शामिल किया जो स्मोकिंग नहीं करते थे लेकिन इन लोगों को स्मोकिंग करने वालों के साथ रखा गया. स्टडी में सामने आया कि स्मोकिंग के धुएं से निकलने वाले कण ह्यूमन बॉडी पर चिपक गए. जब तक उन्हें धोया नहीं गया तब तक वे स्किन से नहीं हटे और Tissue Of Body को गंभीर नुकसान पहुंचाते रहे इससे दाद, खाज और सोरायसिस जैसी बीमारी होने की संभावना अधिक बढ़ गई.


तंबाकू सेवन से हर साल 13 लाख से अधिक मौत


भारत में हर साल 13 लाख से अधिक मौत तंबाकू के सेवन से हो रहे हैं. 2018 में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकॉनमिक रिसर्च ने बताया कि स्मोकिंग करने वाले 46 प्रतिशत अशिक्षित और 16 परसेंट कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हैं. वहीं 1990 में वर्ल्ड वाइड 99 करोड़ लोग धूम्रपान करते थे. वो संख्या 2019 में 114 करोड़ पर पहुंच गई है. यह वो लोग हैं जिनकी उम्र 15 वर्ष या उससे अधिक है. विश्व के 15 वर्ष से अधिक आयु के करीब 32·7% पुरुष और 6·62 % महिलाएं तम्बाकू का सेवन करती हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: 


Vitamin Deficiency: इस विटामिन की कमी का सीधा कैंसर से कनेक्शन, जरूर करिए बचाव