Clean Water Bottles: कहीं आप भी तो नहीं पी रहें गंदी बोतल में पानी, इस ट्रिक से करें साफ वरना उठाना पड़ सकता है सेहत को नुकसान
Water Bottle Clean Tricks: पानी का बोतल आप कहीं भी ले जाना नहीं भूलते पर उसे साफ रखने में जरूर आलस कर जाते हैं. ऐसा ना करें वरना आपकी सेहत को ही इसका नुकसान पहुंच सकता है.
![Clean Water Bottles: कहीं आप भी तो नहीं पी रहें गंदी बोतल में पानी, इस ट्रिक से करें साफ वरना उठाना पड़ सकता है सेहत को नुकसान Clean Water Bottles: How to Clean the Inside of a Bottle Clean Water Bottles: कहीं आप भी तो नहीं पी रहें गंदी बोतल में पानी, इस ट्रिक से करें साफ वरना उठाना पड़ सकता है सेहत को नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/bbf13e2e2af927d5560b30ffefc4dd701660975559483435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Water Bottle Clean Tricks: आपके साथ कई बार हुआ होगा कि पानी की बोतल साफ करने में आप आसकत कर जाते हैं जिसकी वजह आप जिसमें पानी पी रहे हैं वह बोतल(Water Bottle) और भी गंदी होती चली जाती है. आपको बता दें कि आपकी ये आलस आपके सेहत पर कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. जी बिलकुल आप जितना आलस करेंगे बोतल साफ करने में उतना ही समय इसमें बैक्टिरिया पनपने का मिल जाएगा, जो आपकी सेहत के लिए किसी भी तरह से अच्छी नहीं है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स(Tips To Clean Bottle) बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बोतल को बड़ी ही आसानी से कम समय में बिना झंझट के साफ कर सकते हैं.
पानी का बोतल आप कहीं भी ले जाना नहीं भूलते पर उसे साफ रखने में जरूर आलस कर जाते हैं. ऐसा ना करें वरना आपकी सेहत को ही इसका नुकसान पहुंच सकता है, तो फिर देर किस बात की आइए जानते हैं बोतल साफ करने के इन हैक्स को.
गर्म पानी की लें मदद
किसी भी चीज को साफ करने के लिए गर्म पानी बड़ा काम आता है. आप अपनी पीने वाली पानी की बोतल को भी गर्म पानी की मदद से साफ कर सकते हैं. जी हां, रात भर के लिए आप गर्म पानी में डिश सॉप मिलाकर इसे बोतल में भरकर छोड़ दें फिर अगले दिन इसे साफ कर लें और सुखा लें. लीजिए साफ हो गई आपकी बोतल.
बर्फ, नमक, और नींबू से भी हो सकती है बोतल साफ
गंदी पानी की बोतल को साफ करने के लिए आप नींबू, बर्फ और नमक का भी यूज कर सकते हैं. आपको पानी की बोतल में एक कप पानी औी नींबू का रस और नमक डालकर मिलाना होगा. अब इसमें थोड़ी देर बाद बर्फ को डालें. अब सभी चीजों को बोतल में अच्छे से हिलाकर मिला लें और थोड़ी देर बोतल को छोड़ दें. फिर थोड़ी देर बाद बोतल को साफ कर लें.
बेकिंग सोडा और सिरका भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बेकिंग सोडा और सिरका की मदद से आप गंदी बोतल को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिला लें फिर इसे बोतल में कुछ देर के लिए डाल कर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद बोतल को साफ कर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)