Coconut Benefits on Empty Stomach: नारियल गरी और नारियल का तेल दोनो ही फायदेमंद माना जाता है, ये आपको हेल्दी और फिट रखने में मददगार साबित हो सकता है, नारियल अगर हर दिन खाना शुरू कर दें तो ये आपके वजन घटाने के साथ ही दिल के लिए भी फायदेमंद है, नारियल पानी शरीर के विषैले पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता है, नारियल पानी में पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, और नारियल पानी में कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है, हर रोज नारियल का पानी पीने से शरीर में डी हाइड्रेशन की कमी दूर होती है, इसके सेवन से त्वचा पर ग्लो आता है, इसके अलावा बॉडी इम्युनिटी को मजबूत करने में और बीमारियों से हमें सुरक्षित रखने में मदद करता है, तो आइए जानते है.
दिल के लिए फायदेमंद (Benefit of heart)
नारियल की गिरी में बादाम, अखरोट व मिश्री मिलाकर हर रोज खाएं, नारियल में गुड कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, जो दिल को स्वस्थ रखने मे मदद करता है.
वेट लॉस के लिए करें सेवन (Coconut for Weight Loss)
अगर आप वजन कम करना चाहते है, तो रोजाना खाली पेट नारियल का सेवन करें, इसमे फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जो आपके चर्बी को कम करता है, और वजन घटाने के लिए फायदेमंद साबित होता है,
खाली पेट नारियल खाने से भूख जल्दी नहीं लगती है, इसके अलावा नारियल में ट्राइग्लिसराइड्स भी होता है, जो आप के साथ स्वास्थ्य के लिए असरदार साबित होता है.
कब्ज के लिए फायदेमंद (Benefit of Constipation)
अक्सर आप कब्ज की समस्या से परेशान रहते है, तो खाली पेट नारियल का सेवन करें, इसमे फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो अपच और कब्ज को दूर करने के लिए बहुत असरदार माना जाता है, भोजन को पचाने में मदद करता है, और पांचन को मजबुत करता है.
ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद (Coconut Benefit of blood presuure)
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए नारियल पानी का सेवन काफी मदद करता है, नारियल पानी में मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है,
नारियल पानी पीने के बाद नारियल की कच्ची मलाईदार गरी भी पाचन को मजबूत बनाने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या उपवास से कम होता है वजन, जानिए फास्ट से कितनी कैलोरी होती है बर्न?