Coconut Water Benifits: चमत्कारिक ड्रिंक है नारियल पानी, जानिए इससे क्या-क्या फायदे होते हैं
नारियल का पानी विटामिन, पोषक तत्वो और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरा होता है. ये प्राकृतिक ताजगी देनेवाला ड्रिंक है जिसमें हमारे इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की शक्ति है. उसका इस्तेमाल व्यायाम से पहले या बाद में भी किया जा सकता है. व्यायाम से पहले इस्तेमाल करने पर ड्रिंक आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद देगा, ऊर्जा लेवल बढ़ाएगा, जबकि व्यायाम के बाद इलेक्ट्रोलाइट क्षतिपूर्ति के तौर पर काम करता है.
![Coconut Water Benifits: चमत्कारिक ड्रिंक है नारियल पानी, जानिए इससे क्या-क्या फायदे होते हैं Coconut water is charismatic drink, know the importance of drinking at right time Coconut Water Benifits: चमत्कारिक ड्रिंक है नारियल पानी, जानिए इससे क्या-क्या फायदे होते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/280ae4a1f740adc32497902ff9b8dcb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विशेषज्ञों ने नारियल के पानी को एक चमत्कारी ड्रिंक के रूप में माना है. सख्त गर्मी से निपटने के लिए ये एक शानदार और ऊर्जा को फौरन बढ़ानेवाला ड्रिंक है. कैलोरी में ये ड्रिंक कम और प्राकृतिक एंजाइम अधिक रखता है. उसमें पाए जानेवाले मिनरल्स जैसे पोटैशियम उसे सुपर ड्रिंक बनाते हैं. नारियल पानी में विटामिन सी, फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, उसके अलावा 94 फीसद पानी होने से स्किन के साथ-साथ शरीर के लिए भी बहुत अच्छा है.
ड्रिंक किडनी, मेटाबोलिक प्रक्रिया और अन्य बीमारियों में बेहद प्रभावी है. नारियल का पानी और नारियल दोनों स्वास्थ्य में अनगिनत फायदे रखते हैं. चाहे कच्चा हरा नारियल खाया जाए या नारियल पानी पीया जाए, निश्चित है कि दोनों सूरतों में फायदा पहुंचेगा. हालांकि, नारियल पानी का दिन के किसी भी समय सेवन अच्छा है, लेकिन सही समय पर पीने से स्वास्थ्य के फायदे निश्चित तौर पर दोगुने हो सकते हैं.
सुबह में नारियल पानी
खाली पेट सुबह में नारियल पानी पीना कई तरीकों में मददगार साबित हो सकता है. नारियल पानी में मौजूद लोरिक एसिड इम्यूनिटी, मेटाबोलिज्म बढ़ाने और वजन कम करने में बहुत बढ़िया साबित हुआ है. प्रेगनेन्ट महिलाओं को अक्सर सलाह दी जाती है कि कब्ज और डिहाइड्रेशन से लड़ने के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल करें. ये एसिडिटी और पेट में जलन से राहत दिलाने में भी मदद करता है. ये आंत के कीड़ों को मारता है जिससे पाचन में सुधार होता है.
थकान में मददगार
भोजन से पहले नारियल पानी का पीना आपको भरा हुआ बनाता है जो ज्यादा खाने से आपको रोकता है. नारियल पानी की कम कैलोरी मात्रा पाचन सिस्टम को सुधारने में भी मदद करता है. उसका नियमित सेवन आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट नियंत्रण बनाए रखता है, और इस तरह आपके ब्लड प्रेशर को काबू में रखता है. नारियल पानी मूत्रवर्धक के तौर पर काम करता है, पेशाब के प्रवाह को बढ़ावा देता है. यूरिन संबंधी समस्या वाले लोगों के लिए ये बहुत मददगार है. नारियल पानी के बारे में एक सबसे हैरतअंगेज बात है कि ये मानव प्लाज्मा जैसा दिखता है और शरीर को तेजी से दोबारा हाइड्रेट करने के लिए आपातकालीन में इस्तेमाल किया जा सकता है अगर नसों के जरिए दिया जाए.
बच्चों के लिए नारियल पानी
नारियल पानी दिमागी तनाव से लड़ने का सबसे अच्छा ड्रिंक समझा जाता है और मन को शांति प्रदान करता है. सोने के समय नारियल के पानी पीने से आपके दूषित पदार्थ बाहर निकलते हैं. बच्चे और शिशुओं को नारियल पानी हाइड्रेटेड रख सकता है. छह महीने तक या उससे ऊपर की उम्र के बच्चों को नारियल पानी दिया जा सकता है. बच्चों के लिए नारियल पानी के फायदे व्यस्कों की तरह ही हैं.
Health Tips: ये सामान्य फूड्स भी आपके इम्यून सिस्टम को कर सकते हैं प्रभावित, जानिए
Side-Effects Of Garlic: प्रेगनेन्सी के दौरान लहसुन खाना क्या सुरक्षित है? जानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)