Mask For Dark Circle: डार्क सर्कल एक ऐसी समस्या है जिससे पुरुष और महिला दोनों ही परेशान हैं. कई बार डार्क सर्किल की समस्या नींद की कमी, पानी कम पीना, डिहाइड्रेशन और ज्यादा देर स्क्रिन पर बने रहने की वजह से होती है. ये कोई बीमारी नहीं है लेकिन जब ये आंखों के नीचे हो जाता है तो चेहरे की रौनक चली जाती है. आंखों के आसपास काला घेरा आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकता है. वैसे तो बाजार में कई सारे डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने वाले क्रीम मौजूद हैं. लेकिन इससे साइड इफेक्ट भी होता है और इसे खरीदने की इजाजत पॉकेट भी नहीं देती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर आप डार्क सर्कल दूर कर सकते हैं. उन्हीं उपायों में से एक है कॉफी और दूध.ये डार्क सर्कल को दूर करता है साथ ही आंखों की खोई हुई चमक भी वापिस लाता है


सामग्री



  • ग्रीन टी एक बैग

  • कॉफी एक चम्मच

  • कच्चा दूध एक से डेढ़ चम्मच

  • विटामिन ई कैप्सूल 2 पीस


मास्क बनाने का तरीका


सबसे पहले एक कटोरी में एक ग्रीन टी को निकाल लें.


ग्रीन टी में एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं.


इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिलाएं.


अब आंखों को पानी से क्लीन करने के बाद दूध और कॉफी का मास्क लगाएं.


15 मिनट तक इस मास्क को आंखों पर लगा रहने दें.


अब सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए मास्क को क्लीन करें.


डार्क सर्कल को दूर करने के लिए इस मास्क को 3 से 4 दिन तक रोजाना लगाएं


कॉफी और दूध का मास्क लगाने के फायदे


1.ये मास्क आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आंखों के आसपास की स्किन की ग्लो बढ़ती है.


2.आंखों के आसपास अगर झुर्रियां और फाइनलाइंस नजर आती है तो इनसे छुटकारा पाने के लिए भी आप दूध और कॉफी से बना मास्क लगाएं. ये झुर्रियां दूर करने में मदद करता है.


3.कॉफी एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है. ये स्किन को टाइट बनाने में मदद करता है.


4.बढ़ती उम्र के साथ जिन लोगों की आंखों के पास की स्किन लटकने लगती है तो उन लोगों के लिए ये मास्क काफी फायदेमंद हो सकता.