दिनभर में एक कप से ज़्यादा कॉफी पीते हैं? तो पढ़ लीजिए दिमाग और दिल का क्या होने वाला है हाल
कॉफी पीने के बाद आपके भी शरीर में शुरू होने लगती हैं ये दिक्कतें तो फिर आज से ही अपने लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव. नहीं तो गंभीर मुश्किल में पड़ सकते हैं.
![दिनभर में एक कप से ज़्यादा कॉफी पीते हैं? तो पढ़ लीजिए दिमाग और दिल का क्या होने वाला है हाल Coffee Side Effects Side effects of drinking too much coffee दिनभर में एक कप से ज़्यादा कॉफी पीते हैं? तो पढ़ लीजिए दिमाग और दिल का क्या होने वाला है हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/f4cfba2a79354454c5ec39c9e71abc9c1677557416273593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कई लोगों को सुबह के वक्त खाली पेट चाय- कॉफी पीना काफी ज्यादा पसंद होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कॉफी की लत ऐसी लगी है कि वह कई बार खुद को पीने से रोक नहीं पाते हैं. कई बार आपने ऐसा सुना होगा कि कॉफी पीने से शरीर में एनर्जी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा बार कॉफी पीने से शरीर पर इसके कई तरह से साइडइफेक्ट्स दिखते हैं. अब सवाल यह उठता है कि दिन में कितनी बार कॉफी पीना सही रहता है. दरअसल, कैफीन पौधों के बीजों और फलों से निकलता है. कैफीन दुनिया में साइकोस्टिमुलेन्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं आप इसकी ज्यादा मात्रा यूज करते हैं तो इसका सीधा असर दिल और दिमाग पर पड़ता है. आप एक लीमिट से ज्यादा कॉफी पीते हैं तो वह आपको शरीर से जुड़ी कई बीमारियां घेर सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि पूरे दिन में कितना कप कॉफी पीना सही रहेगा?
एक दिन में इतना कप पिएं कॉफी
एक सर्वे के मुताबिक दिन में 200ग्राम या उससे भी कम कॉफी पिएं. 300ग्राम कॉफी 2 कप के बराबर होता है. अगर आप ज्यादा कॉफी पिएंगे तो आपके शरीर को कई गंभीर बीमारी घेर सकती है.
ये बीमारियां घेर सकती हैं
डिप्रेशन: ज्यादा कॉफी पीने से आप ड्रिपेशन का शिकार हो सकते हैं. जैसे दिमागी बीमारी, जिन लोगों को डिप्रेशन और स्ट्रेस कि दिक्कत है उन्हें कम से कम कॉफी पीना चाहिए. क्योंकि ज्यादा कॉफी पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ जाता है. जिसकी बुरा और सीधा असर दिल और शरीर पर पड़ता है.
डायबिटीज
डायबिटीज के मरीज को भूल से भी ज्यादा कॉफी पीना नहीं चाहिए क्योंकि इससे उनके शरीर का इंसुलिन गड़बड़ा सकता है. साथ ही ब्लड शुगर का लेवल भी बढ़ सकता है.
इन्सोम्निया
बहुत से लोगों को कॉफी पीने के बाद नींद आने में दिक्कत हो जाती है. ऐसे लोगों को कॉफी से बिल्कुल भी दूरी बना लेनी चाहिए.
पेट कि दिक्कत
कैफीन ज्यादा पीने से पेट की दिक्कत शुरू हो जाती है. ज्यादातर लोगों का पेट ठीक नहीं रहता. वह बार-बार बाथरूम भागने लगते हैं. डायरिया जैसी दिक्कतें शुरू होने लगती हैं.
दिल की धड़कन तेज होना
कैफीन एक स्टिमुलेन्ट है, जिसकी वजह से दिल की गति तेज होती है, जिसके सेवन के बाद दिल की धड़कन तेज हो सकती है. इसे आर्टीरियल फाइब्रिलेशन कहते हैं.
ये भी पढ़ें: डबल चिन की वजह से हैं परेशान? इन 4 एक्सरसाइज को रोजाना करके देखिए, हफ्ते भर में दिखेगा रिजल्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)