Colorectal Cancer: आंतों के कैंसर में इन लक्षणों को बिल्कुल इग्नोर न करें, रहें सावधान
कैंसर किसी भी जगह की कोशिकाओं में ग्रोथ कर सकता है. आंतों का कैंसर आमतौर पर खराब लाइफ स्टाइल के कारण होता है. इसके लक्षणों को पहचानने की जरूरत है.
![Colorectal Cancer: आंतों के कैंसर में इन लक्षणों को बिल्कुल इग्नोर न करें, रहें सावधान colorectal cancer symptoms of bowel cancer should be recognized Colorectal Cancer: आंतों के कैंसर में इन लक्षणों को बिल्कुल इग्नोर न करें, रहें सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/cc49dc4d158c43c4af7a164b034b27e61680777000804579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Colorectal Cancer: डाइजेस्टिव सिस्टम में जिस तरह लिवर एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है. उसी तरह आंतें भी पाचन तंत्र का हिस्सा होती हैं. आंतों की सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. जो लोग खानपान सही नहीं रखते हैं. दूषित चीजों का सेवन भी आंतोें के लिए हानिकारक होता है. आमतौर पर खराब जीवनशैली के चलते आंतोें का कैंसर होने का खतरा रहता है. लेकिन अन्य रोगों की तरह आंतों के कैंसर के भी लक्षण दिखाई देते हैं. इन लक्षणों को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. जानने की कोशिश करते हैं कि आंतों के क्या लक्षण होते हैं?
डायरिया, कब्ज की हो सकती है शिकायत
आंतों का कैंसर यानि कोलोरेक्टल कैंसर होने पर कई दिन तक पेट डिस्टर्ब रहता है. डायरिया, कब्ज और मल का पतला होने जैसी परेशानी देखने को मिलती है. यह समस्या बनी हुई है तो इग्नोर नहीं करना चाहिए.
शौच के समय ब्लड आना
शौच के समय ब्लड आना, मल का रंग गहरा हो जाना, पेट में दर्द रहना जैसे लक्षण दिख सकते हैं. यदि शौच करते समय ब्लीडिंग हो रही है तो अनदेखा नहीं करना चाहिए. हालांकि यह लक्षण पाइल्स का भी होता है.
वजन कम होना
कोलोरेक्टल कैंसर पेशेंट का बिना कुछ वर्कआउट किए ही तेजी से वजन कम होने लगता है. यदि बिना कारण वजन कम हो रहा है तो डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है.
बार बार शौच के लिए जाना
आंतों का कैंसर होने पर पेशेंट का पेट पूरी तरह एक बार में साफ नहीं हो पाता है. बार बार फ्रेश होने का मन करता है. यह कोलोरेक्टल कैंसर का एक लक्षण है.
मोटापा होने से हो जाता है कैंसर
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) कहता है कि अधिक मोटापा होना कोलोरेक्टल कैंसर एक बड़ा कारण है. पेट के आसपास चर्बी इकट्ठा होने पर कोलोरेक्टल कैंसर हो जा सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: सिर्फ खानपान का तरीका ही नहीं, किचन में रखी ये चीजें भी पैदा कर सकती हैं 'कैंसर' की बीमारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)