पृथ्वी पर रहने वाले हर प्राणी को जीने के लिए भरपूर पानी पीने की जरूरत होती है. पानी के बिना जीवन जीने की कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. सेहतमंद रहने के लिए ज्यादातर डॉक्टर्स भरपूर पानी पीने की सलाह देते हैं. मगर तब क्या हो, जब किसी की ज्यादा पानी पीने की वजह से मौत हो जाए? यह सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन अमेरिका से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 


डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया का रहने वाला एक 10 साल का बच्चा एक घंटे में 6 बोतल पानी पी गया. बच्चे का नाम रे जॉर्डन है, जो अपनी फैमिली के साथ कोलंबिया में रहता है. यह घटना 4 जुलाई की है. वह अपने कज़िन्स के साथ खेल रहा था, जिसके कारण उसको काफी प्यास लगने लग गई. प्यास को बुझाने के लिए बच्चा एक-एक कर 6 बोतल पानी पी गया और वो भी सिर्फ एक घंटे में. 


बिगड़ने लगी तबीयत


जानकारी के मुताबिक, उसने रात को 8-9 बजे के बीच में इतना पानी पिया था, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे को इतना पानी पीते देख एक बार को मां भी हैरान रह गई. हालांकि उस समय उन्हें भी कुछ समझ नहीं आया. पानी पीने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. वह बेहोश होने लगा और शराबी व्यक्ति की तरह लड़खड़ाने लगा. उसकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह ना तो अपने शरीर को संभाल पा रहा था और ना ही अपने हाथ-पैर को. ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे ने ड्रग्स ले लिया हो या शराब का नशा कर लिया हो.


वॉटर इंटॉक्सिकेशन का चला पता


उसकी हालत खराब होता देख उसके पैरेंट्स उसे लेकर अस्पताल दौड़ पड़े. वहां कुछ इमरजेंसी टेस्ट होने के बाद मालूम चला कि बच्चे को वॉटर इंटॉक्सिकेशन की प्रॉब्लम हो गई है, जो जरूरत से ज्यादा पानी पीने की वजह से होती है. बहुत ज्यादा पानी पीने से ब्लड में सोडियम का लेवल गिरने लगता है, जिसके प्रभाव से मतिभ्रम, उल्टी आना, उबकाई आना, मतली जैसी दिक्कतें होती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसी स्थिति में दौरा पड़ने, कोमा में जाने और मौत का खतरा पैदा होने की संभावना भी तेज हो जाती है. 


बच्चे की मां ने बताया कि डॉक्टर ने जॉर्डन को कुछ ऐसा खाने को दिया, जिससे उसे ज्यादा पेशाब आए और शरीर से एक्सट्रा वॉटर निकल जाए. इसके साथ ही साथ, शरीर में सोडियम और पोटैशियम का स्तर बढ़ाने का भी प्रयास किया गया. अब उसकी हालत स्थिर है. अगर जॉर्डन के माता-पिता उसे जल्दी अस्पताल लेकर नहीं जाते तो कहानी और भी बुरी हो सकती थी. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Kantola: सेहत का खजाना है ये हरे रंग की सब्जी, कई रोगों की कर सकती है छुट्टी