पीरियड्स के दौरान महिलाओं के ब्रेस्ट में दर्द और चुभन होना लाजमी है. लेकिन अक्सर आपके ब्रेस्ट में ऐसी दिक्कत होती रहती है तो आपको संभल जाना चाहिए. क्योंकि यह आगे जाकर आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. शुरुआत में हल्का दर्द और आगे जाकर यह तकलीफ पैदा करे तो इससे काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है. अगर किसी लड़की या महिला को पीरियड्स आने से पहले से पहले या उस दौरान अगर ब्रेस्ट में पेन रहता है तो यह नॉर्मल है लेकिन किसी को पूरी महीने अगर यह परेशानी रहती है तो फिर दिक्कत की बात है. आपको वक्त रहते संभल जाना चाहिए. 


पूरे महिने अगर ब्रेस्ट में रहता है दर्द


पीरियड्स के दौराम हार्मोन ऊपर-नीचे होते ही हैं. इसी वजह से ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है. ब्रेस्ट में दर्द, चुभन या अच्छा फिल नहीं होना होता है. शुरुआत में थोड़ी तकलीफ बढ़ सकती है लेकिन अगर किसी को यह पूरे महीने परेशानी रहती है तो आपको एक बार डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए. क्योंकि यह किसी बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. 


इन कारणों की वजह से भी ब्रेस्ट में होता है तेज दर्द, आप भी ऐसे कर सकते हैं चेक


ब्रेस्ट में वॉटर रिटेंशन के कारण भी दर्द होने लगता है. वॉटर रिटेंशन तब भी हो सकती है जब आप ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं. पीरियड्स खत्म होने के बाद रुका हुआ पानी निकल जाता है. जिसके बाद दर्द खत्म होने लगता है. 


ब्रेस्ट में वॉटर रिटेंशन के कारण भी दर्द होने लगता है. वॉटर रिटेंशन तब भी हो सकती है जब आप ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं. पीरियड्स खत्म होने के बाद रुका हुआ पानी निकल जाता है. जिसके बाद दर्द खत्म होने लगता है. 


अगर ब्रेस्ट में किसी तरह की चोट लग गई है तो ऐसे में भी दर्द होने लगता है.


प्रेग्नेंसी में अक्सर शुरुआत के तीन महिने तक ब्रेस्ट में दर्द होता है. 


अगर आप न्यू मॉम है और बच्चे के ब्रेस्ट फीडिंग करवाती हैं तो भी आपके ब्रेस्ट में तेज दर्द होता है. 


अगर ब्रेस्ट में किसी तरह का इंफेक्शन पनप रहा है तब भी काफी तेज दर्द होता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़े: चुटकियों में साफ हो जाएगी काली गर्दन...बस घर बैठे कर लें ये 5 उपाय