लंदन: लान्सेट पत्रिका में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार कंधे की चोट के लिए किसी प्लासिबो सर्जरी की तुलना में साधारण सर्जरी से दर्द बहुत ज्यादा कम नहीं होता.
हालांकि इलाज नहीं होने की तुलना में दोनों में से किसी भी तरह की सर्जरी कंधे के दर्द को कम करने में प्रभावी होती हैं लेकिन इनके असर का अंतर बहुत कम है.
ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में प्रोफेसर एंड्रयू कार ने कहा कि पिछले तीन दशकों से इस तरह के कंधे के दर्द वाले मरीजों और डॉक्टर्स ने यह मानकर इस सर्जरी को स्वीकार किया है कि यह राहत प्रदान करती है और इसके प्रतिकूल प्रभावों का खतरा कम होता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे रिसर्च में सामने आया कि कोई इलाज नहीं होने की तुलना में सर्जरी क्लीनिकल रूप से बहुत ज्यादा लाभप्रद नहीं हो सकती और प्लासिबो सर्जरी की तुलना में डिकंप्रेसशन सर्जरी का कोई फायदा नहीं है.’’
रिसर्च में ब्रिटेन के 32 अस्पतालों और 51 सर्जनों को शामिल किया गया.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.