Bad Blood Circulation: ब्लड सर्कुलेशन यदि सही से ना हो रहा हो तो शरीर के अंग अपना काम भी ठीक से नहीं कर पाते हैं. क्योंकि हमारे शरीर को ऑक्सीजन और न्यूट्रिऐंट्स की सप्लाई ब्लड के माध्यम से ही मिलती है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ब्लड सर्कुलेशन धीमा या सही से ना होने की वजह क्या होती हैं. तो आपको बता दें कि मुख्य रूप से हार्ट से जुड़ी किसी समस्या के कारण, डायबिटीज के कारण और ओबेसिटी के कारण ब्लड सर्कुलेशन में बाधा उत्पन्न होती है. जब ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो रहा होता है तो आपको अपने शरीर में ये लक्षण नज़र आते हैं...
1. हर समय थकान रहना
ब्लड सर्कुलेशन धीमा होने की सबसे पहली पहचान यह होती है कि आप पूरी नींद लेने और सही डायट लेने के बाद भी हर समय थके-थके रहते हैं.
2. पैरों में दर्द रहना
आपके पैरों के निचले हिस्से में खासतौर पर काफ यानी पिंडलियों में दर्द की समस्या हो सकती है.
3. सूजन होना
पैरों के निचले हिस्से, एड़ी और पंजे में सूजन होना भी स्लो ब्लड सर्कुलेशन की निशानी है.
4. चोट या घाव जल्दी से ठीक नहीं होते
चोट लगने पर या कोई पुराना घाव होने पर इनकी रिकवरी में अधिक समय लगना भी स्लो ब्लड प्रेशर का एक कारण होता है.
5. सीने का दर्द
सीने में दर्द की समस्या हो सकती है और यह दर्द सिर्फ सीने तक सीमित ना रहकर हाथों और गर्दन तक पहुंचता है.
6.चीजें भूलना
आप कोई काम करते-करते उसे बीच में ही करना भूल जाते हैं, सामान रखकर याद नहीं रहता है और आपको काम के दौरान ध्यान लगाने में भी समस्या होती है. ये भी स्लो ब्लड सर्कुलेशन के लक्षण होते हैं.
7.सिहरन होना
अगर आपको अपने हाथ-पैर में अक्सर सिहरन यानी टिंगलिंग सेंसेशन की अनुभूति होती है तो यह भी स्लो ब्लड सर्कुलेशन के कारण होता है.
8. पाचन संबंधी समस्याएं
ब्लड वेसल्स में सूजन के कारण पेट के हिस्सों में ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है, इस कारण पाचन संबंधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं और पेट में दर्द रहने लगता है.
9. भूख कम लगना
स्लो ब्लड सर्कुलेशन के कारण पाचन बाधित होता है और इसका असर भूख पर भी पड़ता है. आपको भूख कम लगने लगती है और लगती भी है तो थोड़ा-सा खाने पर भी पेट बहुत भरा हुआ लगने लगता है.
10. त्वचा का रंग बदलना
जब त्वचा को ब्लड सप्लाई सही मात्रा में नहीं हो पाती है तो इसका रंग बदलना शुरू हो जाता है. आपकी त्वचा पीली, हल्की नीली-सी या लाल दिखने लगती है. यह भी स्लो ब्लड सर्कुलेशन का लक्षण है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पिंपल्स से परेशान हैं? जरूर अपनाएं स्किन केयर से जुड़ी ये 5 अच्छी आदतें
यह भी पढ़ें: जानें, क्यों होती है हॉट फ्लैश की समस्या और इसे कैसे करें नियंत्रित