Contraceptive Injections Effect On Body: गर्भ निरोधक गोलियां लेने में कई तरह की समस्याएं होती हैं, खासतौर पर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए यह काफी मुश्किल भरा होता है कि गोली टाइम पर लेनी है. उनके लिए यह भी एक ड्यूटी की तरह ही बन जाता है.


जो महिलाएं सप्ताह में 15 दिन में ली जाने वाली टैबलेट लेती हैं, उनके लिए तो इसे लेना याद रखना और भी बड़ी दिक्कत की बात होती है. क्योंकि मोबाइल में अलार्म सेट करना आपको सिर्फ याद दिला सकता है कि टैबलेट लेनी है. उस समय आप किस स्थिति में हैं, घर से बाहर हैं, मीटिंग में हैं या गेस्ट्स आए हुए हैं, जैसी कई तरह की स्थितियां होती हैं, जिनमें आप तुरंत टैबलेट ले नहीं पातीं और बाद में ध्यान से निकल जाता है. ऐसे में गर्भ ठहरने संबंधी समस्या ना हो इसके लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन एक शानदार उपाय है.


क्या गर्भनिरोधक इंजेक्शन पूरी तरह सुरक्षित है?
जब प्राकृतिक रूप से होने वाली किसी भी प्रक्रिया में रुकावट डाली जाती है तो इसका कुछ ना कुछ असर तो जरूर दिखता है. शरीर में एग बनना भी एक प्राकृतिक प्रक्रिया ही है. लेकिन आप गर्भनिरोधक पिल्स या इंजेक्शन के माध्यम से इस प्रक्रिया में बाधा डालते हैं ताकि गर्भ ना ठहर सके. ऐसे में शरीर पर कुछ तो असर होता ही है. जी घबराने से लेकर बाल झड़ने तक कई तरह की समस्याएं, उन महिलाओं को भी होती हैं जो गर्भनिरोधक गोलियां लेती हैं. ऐसे में इंजेक्शन के भी कुछ तो असर शरीर पर होते हैं. इस बारे में यहां जानें और निर्णय करें कि आपके लिए कौन-सा विकल्स अधिक सुरक्षित है, गोलियां या इंजेक्शन.


गर्भनिरोधक इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?


ऐसा नहीं है कि हर किसी पर गर्भनिरोधक इंजेक्शन के बुरे असर नजर ही आएं. लेकिन कुछ मामलों में कुछ महिलाएं इस तरह की समस्याओं का सामना कर सकती हैं, जैसे...



  • मूड में बदलाव होना

  • मुहांसे निकलना

  • सेक्स की इच्छा में कमी होना

  • बाल झड़ना

  • सिरदर्द की समस्या

  • मासिक धर्म की अनियमितता

  • पीरियड्स के दौरान कम या अधिक ब्लीडिंग

  • यदि इंजेक्शन से कोई भी समस्या होती है या इसका कोई साइड इफेक्ट होता है तो आपको तब तक असर रहता है,जब तक कि इंजेक्शन का असर शरीर में रहेगा.

  • यदि रेग्युलर रूप से एक महीने वाला इंजेक्शन या तीन महीने वाला इंजेक्शन लेने के बाद आप फिर से फैमिली की प्लानिंग करना चाहती हैं तो दोबारा शरीर को प्रेग्नेंसी के लिए तैयार होने में एक साल का समय भी लग सकता है.


गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवाने में कितना खर्च आता है?


गर्भनिरोधक इंजेक्शन आप 250 से 500 रुपए के बीच लगवा सकते हैं. अलग-अलग फार्मा कंपनी के इंजेक्शन लगभग इसी कीमत के बीच आ जाते हैं.
गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवाने जाने से पहले विचार करके जाएं कि आप मंथली वाला इंजेक्शन लगवाना चाहती हैं या फिर तीन महीने में एक बार लगने वाला इंजेक्शन लगवाना है.



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: कितने तरह की होती है गर्भनिरोधक गोलियां और कब करना चाहिए इनका सेवन, जानें


यह भी पढ़ें: गर्भनिरोधक गोली और इंजेक्शन में कितना फर्क है? इसे कब, क्यों और किसे लगवाना चाहिए?