नई दिल्ली: एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए आज दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है. दुनिया में जिस तरह से एड्स की समस्या पांव पसार रही है इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर यूनिसेफ तक चिंता जाहिर कर रहे हैं. यूनिसेफ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अगर वक्त रहते एड्स की समस्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो 2030 तक, लगभग हर दिन 80 लोगों की इसकी वजह से मौत हो जाएगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं में एड्स की परेशानी काफी तेजी से फैली है. पाकिस्तान में लगभग 5,800, नेपाल में 1,600, बांग्लादेश लगभग 1,000 और दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा 120,000 एड्स प्रभावित लोग भारत में रहते हैं. हालांकि रिपोर्ट ने चेतावनी दी गई है कि अगर वक्त रहते इस पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो 2030 तक हर दिन लगभग 80 किशोर की इसकी वजह से मौत हो सकती है.
यूनिसेफ के प्रमुख हेनरीएटा फोर ने कहा, "रिपोर्ट इस बात को स्पष्ट करती है कि बिना किसी शक के 2030 तक बच्चों और किशोरों के बीच एड्स समाप्त करना जरूरी है." रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक जितने बच्चों की एड्स की वजह से मौत हुई है उनमें से आधे से ज्यादा पांच साल से कम उम्र के थे. साथ में ये भी बताया गया है कि वायरस का इलाज करने और इसे रोकने के लिए उन जगहों पर कोई कार्यक्रम नहीं हैं जहां वे होना चाहिए.
विश्व एड्स दिवस: जानें एड्स के लक्षण और इससे बचाव के उपाय
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले आठ सालों में मां से बच्चे में होने वाले संक्रमण की संख्या में लगभग 40% की गिरावट आई है, लेकिन अभी भी बच्चों में संक्रमण फैलने के मामले में दो-तिहाई मामले माताओं से जुड़े हुए हैं. वहीं बड़े बच्चों के बीच संक्रमण की दर में कुछ गिरावट दर्ज की गई है लेकिन यह बहुत ही धीमी है. वर्तमान में, दुनिया भर में 19 साल से कम उम्र के तीन मिलियन लोग एचआईवी से संक्रमित हैं.
जानें क्या हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और कैसे करें इससे बचाव
रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में युवाओं के बीच एड्स की रोकथाम में काफी धीमी प्रगती की हैं. साथ ही लोगों को इससे कारणों के बारे में भी पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं है. बहुत से ऐसे लोगों जो इससे संक्रमित हैं उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं है. रिपोर्ट में यहां तक बताया है कि जब एचआईवी परीक्षण किया जाता है और उसे पॉजिटिव पाया जाता है तो शायद ही कभी सही इलाज का पालन किया जाता है.
VIDEO: Inside Photos: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी में शाही अंदाज में हो रहा है मेहमानों को स्वागत