कोरोना वायरस महामारी से पहले प्रेगनेंट होने की कोशिश करनेवाली महिलाएं अब एक और बच्चा पैदा करने से हिचकिचा रही हैं. रिसर्च से खुलासा हुआ है कि न्यूयॉर्क सिटी की करीब आधी महिलाओं ने प्रकोप के शुरुआती महीनों में दूसरे बच्चे की कोशिश करना छोड़ दिया. रिसर्च के नतीजे पत्रिका जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित हुए हैं. शोधकर्ताओं ने न्यूयॉर्क सिटी की 1,179 महिलाओं का सर्वे किया. उन्होंने पाया कि एक तिहाई महिलाएं महामारी से पहले प्रेगनेन्ट होने के बारे में सोच रही थीं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोशिश करना नहीं शुरू किया है और उनका कहना है कि अब इस पर विचार नहीं किया जा रहा है.
कोरोना की वजह से मां दूसरे बच्चे के लिए नहीं कर रहीं प्रयास
महामारी रोग विशेषज्ञ लिंडा काह्न ने कहा, "हमारे नतीजे बताते हैं कि कोविड-19 का शुरुआती प्रकोप महिलाओं को अपने परिवार विस्तार पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया है, और कुछ मामलों में आखिरकार बच्चों की संख्या कम करने पर सोचने लगी हैं. ये स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों से परे महामारी के संभावित देर तक पड़नेवाले प्रभावों का दूसरा उदाहरण है." काह्न बताती हैं कि प्रेगनेंसी को हासिल करना ज्यादा जोखिम भरा और दुश्वार हो गया है, इसलिए महामारी से प्रेरित देरी का मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए ज्यादा जोखिम हो सकता है.
लॉकडाउन और प्रकोप ने प्रेगनेंसी प्लान को किया प्रभावित
उन्होंने नोट किया कि रिसर्च में शामिल सभी महिलाओं के कम से कम एक 3 वर्षीय बच्चे थे. नतीजे के तौर पर संभव है कि प्रकोप का चरम और लॉकडाउन का बच्चे की देखभाल की चुनौतियों से दूसरा बच्चा रखने के संकोच में अहम भूमिका अदा किया हो. कोरोना महामारी के दौरान अमेरिका में जन्म दर की गिरावट के शुरुआती सबूत का खुलासा पहले ही हो चुका है. हालिया डेटा बताते हैं कि 2020 में सालाना प्रजनन दर ट्रेंड को देखते हुए विशेषज्ञों की उम्मीद के मुताबिक 300,000 कम बच्चों का जन्म हुआ. हालांकि, अब तक कुछ जांच से प्रेगनेंसी मंसूबे में देरी पर जोड़े के फैसले का मूल कारण पता लगाने की कोशिश की गई है. लेकिन नई रिसर्च के जरिए पहली बार न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना की पहली लहर के दौरान महिलाओं की प्रेगनेंसी पर मंसूबे का परीक्षण किया गया. नतीजे से पता चला कि आधे से भी कम महिलाएं जिन्होंने प्रेगनेन्ट होने की कोशिश करना निश्चित रूप से बंद कर दिया था, अब महामारी के खत्म होने के बाद दोबारा कोशिश करना शुरू करेंगी. उसके अलावा, दूसरा बच्चा के लिए उनके मंसूबे को खत्म करने या स्थगित करने पर तनाव लेवल और आर्थिक असुरक्षा भी खास तौर पर जिम्मेदार थे.
Kitchen Hacks: परांठे खाने का मन हो तो घर में बनाएं हेल्दी सोया परांठा, जानें विधि
Kitchen Hacks: घर में आसानी से बना सकते हैं टेस्टी राइस पीनट्स फ्राइड इडली, जानें विधि