Corona Restrictions in Europe: कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए यूरोप के कई देशों में एक बार फिर पाबंदियां बढ़ाई जाने लगी हैं. ज्यादातर यूरोपीय देशों में कोरोना का खतरनाक डेल्टा वेरिएंट पांव पसार चुका है. साथ ही ब्रिटेन में अनलॉक के बाद से यूरोपीय देशों में यहां के लोगों का आना जाना बढ़ गया है. ब्रिटेन में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में से लगभग 99 प्रतिशत डेल्टा वेरिएंट के ही हैं. इसी के मद्देनजर नीदरलैंड, बुल्गारिया समेत तमाम यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन के पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगा दी है.


हालांकि अभी भी दक्षिणी यूरोप स्थित देशों में ब्रिटेन से बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना बना हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार इस वीकएंड में इन यूरोपीय देशों में लगभग 1 लाख 35 हजार पर्यटक पहुंच सकते हैं. जिसके चलते कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूरोप के देशों ने अपने-अपने बॉर्डर पर सख्त नियम लागू कर दिए हैं. 


फ्रांस और पुर्तगाल ला रहे हैं वैक्सीन पासपोर्ट   


पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फ्रांस, पुर्तगाल, ग्रीस और इटली अपने पासपोर्ट के नियमों में बदलाव की तैयारी में है. जल्द ही यहां आने वाले पर्यटकों के लिए वैक्सीन पासपोर्ट लाना अनिवार्य किया जा सकता है. इसके अलावा जर्मनी ने स्पेन और नीदरलैंड से आने वाले लोगों के लिए क्वॉरंटीन होना आवश्यक कर दिया है. 


साथ ही इटली और फ्रांस ने अपने यहां म्यूजियम, जिम और सिनेमा हॉल में एंट्री करने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य कर दिया है. 


यूरोप में टीका लगाने पर दिया जा रहा है जोर 


यूरोप में आधी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. हालांकि अलग अलग देशों के आंकड़ों में काफी अंतर हैं. हेल्थ एक्स्पर्ट्स की माने तो, यदि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हैं तो ये वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. 


बता दें कि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने देश में वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को चेतावनी दे चुके हैं. जिसके बाद लगभग 37 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर किया था.


यह भी पढ़ें  


पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भूचाल, इस बात से नाराज़ हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, सदन से बाहर गए


संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- इस मानसिकता को जनता के सामने लाना जरूरी