Covid: भारत में कोविड से मौतों में 114 प्रतिशत का उछाल, अब WHO ने जारी कर दिया ये अलर्ट
कोरोना का आंकड़ा देश में तेजी से बढ़ रहा है. चिंताजनक यह है कि भारत में कोविड से होने वाली मृत्युदर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. अन्य देशों में भी कोविड के मामलों का उछाल देखने को मिल रहा है.
Corona Cases In India: कोरोना बेशक उतना गंभीर न रहा हो, मगर खतरा अभी टला नहीं है. साइंटिस्ट और डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस लगातार म्यूटेट कर रहा है. इसके नए नए वैरिएंट हवा में हैं. कौन सा वेरिएंट खतरनाक हो जाए. कहा नहीं जा सकता है. अभी एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट देश मेें तेजी से पैर पसार रहा है. इस वायरस के खतरनाक होने का लक्षण ये है कि इसकी संक्रामक दर बहुत अधिक है. यानि ये वायरस एक से दूसरे व्यक्ति को बहुत जल्दी इनफेक्टेड करता है. हालांकि जिन लोगोें को वैक्सीन लग चुकी हैं. उनमें बेशक गंभीर लक्षण न हो. मगर खतरे की घंटी सभी के लिए हैं. भारत में पिछले कुछ दिनों में कोविड इन्फेक्शन तेजी से बढ़ा है. इसकी मृत्युदर भी खासी अधिक है. जानने की कोशिश करते हैं कि भारत में कोविड के हालात क्या हैं?
डेथ रेट में 114 प्रतिशत का उछाल
पिछले 28 दिनों में कोरोना संक्रमण में बहुत अधिक उछाल देखने को मिला है. बढ़ा डेथ रेट चिंता का विषय बना हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 28 दिनों में भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतों में 114 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. कोरोना के सब वैरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. मगर हालिया आए मौतों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है.
दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में तेजी से बढ़ा वायरस
रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोना का सब वेरिएंट बहुत तेजी से बढ़ा है. यहां 27,000 से अधिक नए मामले देखने को मिले हैं. पिछले 28 दिन के पीरियड में 152 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है. मालदीव में 129 प्रतिशत और नेपाल 89 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है.
डब्लयूएचओ की ये है सलाह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 की तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वान केरखोव ने बताया कि 22 देशों से ओमिक्रॉन वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के लगभग 800 सीक्वेंस मौजूद हैं. इनमें से अधिकांश सीक्वेंस भारत में ही बने हैं. एक्सबीबी.1.16 की प्रोफाइलिंग लगभग एक्सबीबी.1.5 के समान ही है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि भारत में वायरस तेजी से फैल रहा है. लोगों को दो गज की दूरी, मास्क, सेनिटाइजर और कोविड के जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कैसे होती है Spinal Muscular Atrophy की बीमारी...जिसके इलाज में आता है करोड़ों का खर्च, जानिए क्या है इसके लक्षण?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )