Corona Vaccine: केंद्र ने दिल्ली HC को बताया- बच्चों के लिए जल्द उपलब्ध होगी जाइडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D
Corona Vaccine: केंद्र में HC में कहा कि DCGI से मंजूरी मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण को लेकर पॉलिसी भी तैयार कर ली जाएगी. कोर्ट में दाख़िल एक याचिका के जवाब में केंद्र ने ये हलफनामा दाखिल किया है.
Corona Vaccine: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में कहा है कि देश में 12 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के लिए जल्द ही जाइडस कैडिला की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. साथ ही केंद्र ने कोर्ट को बताया है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण को लेकर पॉलिसी तैयार कर ली जाएगी.
एडिशनल सोलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की डिविजन बेंच को बताया जायडस कैडिला ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए अपनी वैक्सीन जाइकोव-डी (ZyCoV-D) का ट्रायल पूरा कर लिया है. साथ हाई उन्होंने कोर्ट को में दाखिल एक हलफनामे में कहा कि वैधानिक प्रावधानों के बाद ये वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी. साथ हाई उन्होंने कोर्ट में बताया, की DCGI ने कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक को 2 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के लिए वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति दे दी है.
कोर्ट में दाख़िल एक याचिका के जवाब में केंद्र ने ये हलफनामा दाख़िल किया है. डिविजन बेंच ने कहा कि पूरा देश बच्चों की वैक्सिनेशन को लेकर इंतजार कर रहा है. मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी.
जल्द मिल सकती है मंजूरी
DCGI जल्द हीजाइडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अपनी हरी झंडी दिखा सकती है. वयस्कों के साथ-साथ 12 साल से ऊपर के बच्चों पर भी इस वैक्सीन का ट्रायल किया गया है. एक अधिकारी का कहना है कि डीसीजीआई अगर जाइडस कैडिला के डेटा से संतुष्ट हो जाता है तो इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी जा सकती है.
फेज-3 में ZyCoV-D का 28,000 लोगों पर ट्रायल किया गया था. इनमें 1,000 लोग ऐसे थे, जिनकी उम्र 12-18 साल थी. कंपनी ने कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान ये ट्रायल किए थे. जायडस कैडिला का दावा है कि उसकी वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर भी प्रभावी है.
जाइडस ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ शर्विल पटेल के अनुसार, DCGI से मंजूरी मिलते ही कंपनी वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर देगी. उन्होंने बताया कि कंपनी शुरुआत में एक करोड़ डोज प्रति महीने की दर से वैक्सीन बनाएंगी. इसके बाद इसके निर्माण में बढ़ोत्तरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें
भारत ने फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या की निंदा की, तालिबान ने शव आईसीआरसी को सौंपा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )