Corona Vaccine ले चुके लोगों को भी हो रहा है Omicron, दिखाई देता है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज
Omicron Cases in India: देश के हर नागरिक को वैक्सीन की डोज मुहैया करवाने के लिए कोशिश की जा रही है. हालांकि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी वैक्सीन ले चुके लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.
![Corona Vaccine ले चुके लोगों को भी हो रहा है Omicron, दिखाई देता है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज Corona Vaccine Omicron symptoms covid cases in india world delhi rajasthan uttar pradesh Corona Vaccine ले चुके लोगों को भी हो रहा है Omicron, दिखाई देता है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/27635570a0ab56e989e23a1c3d4a5a0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हर कोई खौफ में है. देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर देखने को मिल रही है. देश में हर रोज लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण भी लोगों में काफी डर देखने को मिल रहा है. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) भी लोगों को संक्रमित कर रहा है. वहीं वैक्सीन लगवा चुके लोग भी कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं.
देश में पिछले एक साल से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. देश के हर नागरिक को वैक्सीन की डोज मुहैया करवाने के लिए कोशिश की जा रही है. हालांकि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी वैक्सीन ले चुके लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वैक्सीन ले चुके लोगों में कोरोना वायरस अपना लक्षण दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें: Omicron को भूलकर भी हल्के में लेने की न करें गलती, इन लोगों को जल्दी ले सकता है चपेट में
वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के बाद कहीं आप ओमिक्रोन से संक्रमित हुए है या नहीं, इसको लेकर भी कुछ लक्षण की मदद से आपको संकेत मिल सकते हैं. कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने पर आमतौर पर रोगियों को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत होती है. हालांकि वैक्सीन ले चुके लोगों में ओमिक्रोन का एक लक्षण सबसे पहले नजर आ रहा है.
ये दिखता है लक्षण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेल्टा इंफेक्शन में वैक्सीनेटेड लोगों में भी गले में खराश की समस्या देखने को मिली थी. हालांकि ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में ये ज्यादा देखा जा रहा है. जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट डॉ. एंडी पेकोज के मुताबिक ओमिक्रोन के लक्षणों का एक अलग पैटर्न है. यह दूसरे वैरिएंट्स से काफी अलग है. डेल्टा में जहां स्वाद और सुगंध चली जाती थी, वहीं ओमिक्रोन में गले में खराश, चुभन और कफ होता है.
यह भी पढ़ें: Corona Case: कोविड-19 के हल्के लक्षण भी बन सकते हैं घातक, बिल्कुल न करें ये 4 गलतियां
अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो ने ओमिक्रोन से जुड़े कई लक्षणों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में कोरोना के सामान्य लक्षणों की शुरुआत से पहले ही ज्यादातर मरीजों में गले में खराश की शिकायत देखी गई है. इसके अलावा नॉर्वे, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन के डॉक्टर्स ने भी गले में खराश या चुभन को ओमिक्रोन के विशिष्ट लक्षण के रूप में पहचाना है. वहीं Zoe कोविड लक्षण स्टडी में भी ओमिक्रोन के सभी मरीजों में गले में खराश सबसे शुरुआती और आम लक्षण के तौर पर देखा गया है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)