Coronavirus: हवा में तेजी से फैल सकता है कोरोना वायरस, CDC ने लोगों को किया अलर्ट
सीडीसी ने कोरोना वायरस के हवा में फैलने की बात कही है. ये वायरस 3 से 6 फीट तक तेजी से फैलता है. कोरोना वायरस के एयर ड्रॉपलेट कई घंटो तक हवा में रह सकते हैं. ऐसे में आपको बहुत अलर्ट रहने की जरूरत है. घर से निकले वक्त मास्क जरूर पहनें.
![Coronavirus: हवा में तेजी से फैल सकता है कोरोना वायरस, CDC ने लोगों को किया अलर्ट Corona virus can spread rapidly in air, CDC alerts people Coronavirus: हवा में तेजी से फैल सकता है कोरोना वायरस, CDC ने लोगों को किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/d3961f076b3594deb495df9233e8c1e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस को लेकर नए-नए रिसर्च और सर्वे सामने आ रहे हैं. अब एक बार इस वायरस के हवा में फैलने (is coronavirus airborne) की बात सामने आ रही है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानि CDC ने भी ये बात कही है. सीडीसी ने कहा है कि कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है. इस वायरस का हवा में फैलने का सबसे ज्यादा खतरा 3 से 6 फीट के बीच हैं. इस दूरी में ये वायरस फाइन पार्टिकल्स के रूप रहता है. यहां ये कई घंटों तक रह सकता है. इससे पहले लैंसेट पत्रिका में एक रिपोर्ट छपी थी जिसमें कोरोना वायरस के हवा में फैलने की बात सामने आई थी.
क्या 6 फीट से भी ऊपर पहुंच सकता है कोरोना वायरस?
CDC की मानें तो पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण SARS-CoV-2, वायरस जो कोरोनावायरस की वजह बनता है, सांस के जरिए हवा में भी फैल सकता है. दरअसल, वायरल एक फाइन पार्टिकल्स के रूप में हवा में तेजी से फैल सकता है. सीडीसी इसके पीछे कई तर्क दे रहा है कहा जा रहा है कि सांस छोड़ते वक्त सबसे बड़ी बूंदें हवा से तेजी से बाहर निकलती हैं. ये बूंदे कुछ सेकंड से लेकर मिनटों तक हवा में रहती हैं. बाद में ये बड़ी बूदें सूख जाती हैं और 6 फीट से ज्यादा ऊपर हवा में भी तेजी से फैल सकती हैं. ये बूंदें कई घटों तक रह सकती हैं. इस वजह से माना जा रहा है कि कोरोना वायरस हवा में तेजी से फैल सकता है.
हवा में कैसे फैल रहा है कोरोना?
1 संक्रमित व्यक्ति के बोलने से
2 लार और थूक के बरीक कणों से
3 सांस से निकले वाले एयर ड्रापलेट्स से
4 छींकने और खांसने से
5 बहुत सारे लोगों के इकट्ठा होकर बात करने से
हवा में फैलने से कैसे रोकें?
जब लोगों को घर पर रहकर भी कोरोना वायरस प्रभावित कर रहा हो तो आपको बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है. ये वायरस हवा इतनी तेजी से फैल रहा है, कि आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको इन बातों का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए.
1- लोगों से ज्यादा से ज्यादा दूरी बना कर बातचीत करें
2- घर में एयर वेंटिलेशन और धूप आती हो
3- भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
3- हर वक्त मास्क पहन कर रहें
4- थोड़ी-थोड़ी देर बाद अपने हाथ साबुन से धोते रहें या सैनिटाइज कर लें
आपको बता दें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगातार ट्रांसमिशन को रोकने की बात कही जा रही है. WHO की ओर से भी सुझाव दिया जा रहा है कि ट्रांसमिशन की चेन को ब्रेक करना सबसे जरूरी है. इसके लिए आपको सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है.
ये भी पढ़ें: कोरोना में फेफड़ों पर हुआ है असर, तो Lungs को मजबूत बनाएगी ये एक्सरसाइज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)