कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. पूरी दुनिया पिछले 2 साल से ज्यादा वक्त से इस महामारी से जूझ रही है. समय-समय पर कोरोना के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. अभी हल ही में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन सामने आया था. ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैला था लेकिन इससे संक्रमित व्यक्ति ज्यादा गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचे थे. अब एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है. कोरोना का नया वेरिएं BA.2 जिसे XE वेरिएंट कहा जा रहा है इसे लेकर स्वास्थ्य विभागों की चिंता बढ़ गई है. WHO यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस नए वेरिएंट XE की पुष्टि कर चुका है. कहा जा रहा है कि मुंबई में XE वेरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है.
डेटा के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट XE को ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2 से भी 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. हालांकि फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि नया वेरिएंट कितना खतरनाक होगा. कोरोना के लक्षण अलग-अलग व्यक्ति में अलग हैं. हालांकि आपको ये जान लेना चाहिए कि नए XE वेरिएंट के लक्षण क्या हैं जिससे आप इससे बच सकें.
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE के लक्षण
- घबराहट
- बुखार
- हापोक्सिया
- नींद या बेहोशी में बोलना
- ब्रेन फॉग
- मानसिक भ्रम
- वोकल कॉर्ड न्यूरोपैथी
- हार्ट रेट हाई होना
- त्वचा पर रैशेज या रंग बदलनअगर आपको गंध और स्वाद का पता नहीं चल रहा है. लगातार बुखार और खांसी बनी हुई है तो आपको कोविड हो सकता है. ये नए लक्षण ZOE कोविड ट्रैकर ऐप के अनुसार बताए गए हैं, इसमें कोरोना के मरीज लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाती है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
ब्रिटेन में मिला नया वेरिएंट
कोरोना बहुत तेजी से पूरी दुनिया में फैल जाता है. पिछले कितने वेरिएंट एक देश से दूसरे देश तक फैलने में देरी नहीं हुई. अब नए XE वेरिएंट के केस लंदन में मिले हैं. यहां नए वेरिएंट से करीब 637 लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना का ये नया वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है ऐसे में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: हाथों की उंगलियों के जोड़ो में है दर्द? इन घरेलू उपाय से मिलेगा आराम