Corona Virus Symptoms: देश में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. साइंटिस्ट और डॉक्टर इसके म्यूटेशन पर नजर बनाए हुए हैं. साइंटिस्ट इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं कोरोना घातक रूप न धारण कर लें. हर दिन कोरोना से संक्रमित होने वाला आंकड़ा 1500 से उपर पहुंच गया है. बढ़ते आंकड़ें से जहां देश की सरकार चिंतित है. वहीं, साइंटिस्ट भी परेशान हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को कोविड से बचाव के लिए अहतियात बतरने की सलाह दी है.
चार T से करें मुकाबला
25 मार्च को 24 घंटे में 1590 केस दर्ज किए गए थे. पिछले 146 दिनों मेें आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा रहा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 5 सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों मेें 9 गुना तक बढ़ोत्तरी हो गई है. मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि कोविड से मुकाबले के लिए चार T (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) का पालन करें. केंद्र सरकार की ओर से जो प्रोटोकॉल है. उसको भी फॉलो किया जाए.
देश में फैल रहा एक्सबीबी 1.16
देश के डॉक्टरों ने बतााया कि इस समय जो देश में कोरोना वायरस फैल रहा है. उस म्यूटेशन का नाम एक्सबीबी 1.16 है. यह कोरोना का सब वैरिएंट है. इसके पफैलने की दर कोरोना के अन्य वैरिएंट की अपेक्षा बेहद अधिक है. इस वायरस की दूसरी विशेषता यह है कि कोरोना का ये वैरिएंट अन्य वैरिएंट के सापेक्ष इम्यून सिस्टम को बहुत तेजी से चमका दे देता है. इस कारण लोगोें के संक्रमित होने का बहुत अधिक खतरा रहता है.
लक्षण कम लोगों में दिख रहे
बहुत सारे ऐसे केस देश में सामने आ रहे हैं. इनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं देखने को मिल रहे हैं. एसिम्टोमैटिक डॉक्टरों के लिए चिंताजनक होते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जो एसिम्टोमैटिक है. उनमें लक्षण नहीं दिखते हैं. लेकिन वो दूसरे लोगों को संक्रमित अधिक कर सकते हैं. इसी कारण कम समय में ही अधिकतर लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Cervical Cancer: मानसिक बीमारी से पीड़ित महिलाओं में 'सर्वाइकल कैंसर' का खतरा दोगुना ज्यादा, स्टडी में खुलासा