Coronavirus Symptoms: कोविड है या फ्लू? 10 सेकेंड में ऐसे चल जाएगा पता, वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी
अभी तक साधारण फ्लू और कोविड की अलग अलग जांच नहीं पाती है. साइंटिस्ट ने ऐसा सेंसर विकसित किया है, जिससे 10 सैकेंड मेें ही फ्लू और कोविड के बारे में जानकारी हो सकेगी.
Corona Virus Symptoms: एच3एन2 इंफ्लुएंजा को साधारण फ्लू भी कहा जाता है. यह एक वायरल डिसीज है. इस डिसीज में भी लक्षणों को देखें तो खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बहना, थकान जैसे लक्षण शामिल होते हैं. वहीं, इन दिनों कोविड वायरस भी हवा में है. एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट बेहद तेजी से इन दिनों देश में फैल रहा है. यह वायरस उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है, जिन्होंने वैक्सीन की डोज ले रखी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि एक्सबीबी.1.16 में इंसानों के इम्यून सिस्टम को धोखा देने की क्षमता है. इस कारण यह वायरस बहुत खतरनाक हो जाता है. कोविड के सामान्य लक्षण भी खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बहना, थकान जैसे लक्षण होते हैं. यहां परेशानी वाली बात ये है कि कोविड और साधारण फ्लू के लक्षण एक जैसे होते हैं. इनकी अलग अलग पहचान करना मुश्किल होता है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर विकसित किया है. जिससे सैकेंड मेें कोविड और फ्लू की जानकारी हो सकेगी. इसके बारे में डिटेल जानने की कोशिश करते हैं.
10 सैकेंड में चल जाएगा पता
कोविड-19 और फ्लू दोनों के लक्षणोें के चलते पता लगाना मुश्किल होता है कि असल मेें कौन सा रोग पेशेंट को हुआ है. शोधकर्ताओं ने ऐसा ही सेंसर विकसित किया है, जिससे कोविड-19 और फ्लू दोनों की पुष्टि हो सकेगी. पता चल जाएगा कि कोविड हुआ है या साधारण वायरल है. यह प्रोसेस केवल 10 सैकेंड में ही पूरा हो जाएगा.
अमेरिकन केमिकल सोसाइटी में होना है पेश
वैज्ञानिकों का कहना है कि सिंगल-एटम-थिक नैनोमैटरियल से बना सेंसर दोनों तरह के वायरस को डिटेक्ट करने में सक्षम है. पारंपरिक तौर पर जो जांच चल रही हैं. उससे अधिक स्पीड से जांच की जा सकती है. सेंसर के सामने आए परिणामों को अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की बैठक में पेश किया जाना है.
वैश्विक मान्यता मिलने की उम्मीद
शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सेंसर को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल सकेगी. प्रत्येक देश इस सेंसर का प्रयोग किया जाएगा, ताकि संक्रमण का जल्द पता कर इलाज शुरू किया जा सके.
शोधकर्ताओं का ये है कहना
सेंसर विकसित करने में जुटे डॉ डेजी अकिनवांडे बैठक में सेंसर को पेश करेंगे. वो बताते हैं कि फ्लू और कोविड-19 में अभी तक पता लगाना मुश्किल होता है कि लक्षण किस बीमारी के हैं. इस सेंसर की मदद से ये टेेंशन खत्म हो जाएगी. इन दोनों वायरस की पहचान आसानी से की जा सकेगी. इस सेंसर से हल्के इन्फेक्शन का भी पता चल सकेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर तनीषा मुखर्जी तक ने चुना एग फ्रीजिंग का रास्ता...जानिए इसके फायदे और खर्च
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )