Corona Virus: भारत में कोविड मामलों में अब उछाल देखा जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में एक दिन में कोविड मामलों की कुल संख्या लगभग 300 से बढ़कर 1000 से अधिक हो गई है. भारत ने रविवार को 129 दिनों के बाद 1,000 से अधिक नए कोविड के मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं. देश के साइंटिस्ट कोरोना के म्यूटेशन पर नजर बनाए हुए हैं. देख रहे हैं कि कोरोना रूप बदलकर कहीं घातक न हो जाए.
तेजी से फैल रहा XBB 1.16 वेरिएंट
विशेषज्ञों के अनुसार, कोविड मामलों में वृद्धि इसके नए वेरिएंट के कारण हो रही है. एक्सबीबी 1.16 वेरिएंट आमजन के बीच बहुत तेजी से फैल रहा है. XBB 1.16 वैरिएंट की पहली बार जनवरी में पहचान की गई थी दो नमूने जांच में तब पॉजीटिव मिले थे. फरवरी में कुल 59 नमूने पाए गए थे. मार्च में अभी तक वैरिएंट के 15 और सैंपल मिले हैं.
भारत में सबसे अधिक प्रसार
विशेषज्ञों का कहना है कि XBB 1.16 वेरिएंट दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में ही पफैल रहा है. इसके बाद अमेरिका में इस वायरस के केसों की संख्या बढ़ी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से दुनिया में एक बार फिर कोविड वेव आ सकती है.
24 घंटे मेें सामने आए 1071 केस
24 घंटे में कुल 1,071 नए मामले सामने आए. तीन नई मौतें वायरस से संक्रमित होकर हुई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा देशभर में बढ़कर 5,30,802 हो गया है. राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक और केरल में भी एक मौत की पुष्टि हुई है. कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र ने ताजा एडवाइजरी जारी की है.
10 दिन पहले क्या थी स्थिति
कोरोना दस दिन पहले उतना घातक नहीं था. इसका प्रसार भी बेहद कम हो गया था. हर दिन महज 200 से 300 केस ही रह गए थे. लेकिन अब बढ़े केसों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.
क्या कोविड XBB 1.16 जानलेवा है?
प्राइमरी रिसर्च के अनुसार, कोविड एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट अब तक पाया गया सबसे तेजी से फैलने वाला कोविड सबटाइप है. यह बहुत ही खतरनाक दर से बढ़ सकता है. हालांकि इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है.
क्या हैं इसके लक्षण
इसके लक्षण भी कोरोना के अन्य लक्षणों जैसे ही हैं. इसके लक्षणों में बुखार, गले में खराश, सर्दी, सिरदर्द, शरीर में दर्द और थकान शामिल हैं. यह पाचन तंत्र और श्वसन प्रणाली को भी प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Wheatgrass Juice: पार्क की 'घास' स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद, जानिए 'व्हीटग्रास जूस' पीने के 4 अद्भुत फायदे