(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरसः क्या आप संक्रमण से इम्यूनिटी हासिल कर सकते हैं? इस पर ताजा रिपोर्ट क्या कहती है-जानें
कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित और 11 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई रिसर्च जारी हैं. कुछ रिसर्च का कहना है कि शरीर की मजबूत इम्यूनिटी कोरोना संक्रमण को रोक सकती है.
नई दिल्लीः दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 11 लाख 50 हजार से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में कोरोना वायरस महामारी के साथ ही मानव जाति के विनाश का कारण बन सकती है. वहीं वैज्ञानिक इसके इलाज के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं. कुछ रिसर्च का कहना है कि मानव अपने शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बना कर संक्रमण से बच सकता है.
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला था. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया है कि उनकी अच्छी इम्यूनिटी के कारण ही वह इससे जल्दी निजात पा सके. वहीं इस तरह के कई दावे भी सामने आए जिसमें यह कहा गया है कि बेहतर इम्यूनिटी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक सकती है. अब असली सवाल यह है कि क्या कोई व्यक्ति वास्तव में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन के बिना इम्यूनिटी हासिल कर सकता है?
क्या कोरोना वायरस से रिकवरी इम्यूनिटी प्रदान करती है?
मौजूदा समय में कोरोना वायरस से उबर चुके लोगों का प्लाज्मा लेकर कोरोना संक्रमितों का इलाज करने की कवायद काफी तेज हुई है. ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि क्या किसी व्यक्ति के लिए कोरोना वायरस से इम्यूनिटी पाने का एकमात्र तरीका यहीं होगा. जिससे कि शरीर में मौजूद संक्रमण के खिलाफ पर्याप्त एंटीबॉडी हैं, या एक वैक्सीन है जो किसी व्यक्ति को भविष्य में संक्रमण से बचाने में काम कर सकती है. हालांकि, इस बात का कोई वास्तविक प्रमाण नहीं है कि कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में कितने प्रभावी एंटीबॉडी हो सकते हैं. कुछ रिसर्च कहती हैं कि संक्रमण से निपटने के बाद एंटीबॉडी 4 से 7 हफ्ते के लिए काफी सक्रिय रहती हैं.
क्या खतरनाक है कोरोना का दूसरी बार इनफेक्शन
कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें देखा गया है कि कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद व्यक्ति दूसरी बार फिर से संक्रमित हुआ है. ऐसे में यह कहना कि कोरोना से उबरने के बाद शरीर में बनी एंटीबॉडी कोरोना संक्रमण को रोकती हैं, रिसर्च का विषय बना हुआ है. कुछ रिसर्च का मानना है कि जिनके शरीर में कोरोना संक्रमण हुआ लेकिन ज्यादा प्रभावी तौर पर व्यक्ति को इफेक्ट नहीं कर सका ऐसे मामले में कोरोना संक्रमण का दोबारा हो सकता है और एंटीबॉडी निष्क्रिय हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः Weight Loss: सेब से वजन कैसे किया जा सकता है कम? सेब नापसंद करने वालों के लिए भी है विकल्प
क्या वायु प्रदूषण ने कोविड-19 को बना दिया ज्यादा जानलेवा? शोधकर्ताओं ने किया चौंकानेवाला खुलासा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )