चीनी शोधकर्ताओं का दावा, बिल्लियों में अनुमान से ज्यादा पाए गए कोरोना संक्रमण के मामले
बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अनुमान से ज्यादा पाए गए हैं.चीनी शोधकर्ताओं ने बिल्लियों के सैंपल लेकर परीक्षण के बाद खुलासा किया.
बीजिंग: शोधकर्ताओं ने कहा है कि बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अनुमान से ज्यादा पाए गए हैं. चीन के वुहान में उन्होंने बिल्लियों के सैंपल लेकर शोध करने के बाद खुलासा किया. शोध को ‘हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय’ के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है.
बिल्लियों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा
शोधकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों पर शोध किया था. शोध के दौरान उन्होंने बिल्लियों के ब्लड सैंपल के अलावा अन्य सैंपल भी लेकर जांच की. शोध के दौरान किसी भी बिल्ली में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. उन्होंने बताया कि किसी भी बिल्ली में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं पाया गया और किसी की मौत भी नहीं हुई. हालांकि उन्होंने कहा कि बिल्लियों के अन्य बिल्लियों से संक्रमित होने के संकेत मिले हैं.
अध्ययन की अगुवा मेलिन जिन ने खुलासा किया कि बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने इंसानों की तरह जानवरों, विशेषकर बिल्ली, कुत्तों से भी उचित दूरी रखने के नियम पर विचार करने की सलाह दी. ‘इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन्स’ पत्रिका में शोध को प्रकाशित किया गया है.
चीनी शोधकर्ताओं ने किया सनसनीखेज खुलासा
शोधकर्ताओं ने 15 बिल्लियों के रक्त में ‘एंटीबॉडी’ (रोग प्रतिरक्षी क्षमता) मौजूद होने की पुष्टि की थी. इससे पहले चीन में ही हर्बिन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम ने अपने शोध में कहा था कि बिल्लियां कोविड-19 के प्रति ज्यादा संवेदनशील होती हैं.सांस की बूंदों के जरिए अन्य बिल्लियों में वायरस से संक्रमित कर सकती हैं. हालांकि कुत्ते, चिकन, सुअर और बत्तख के संक्रमित होने के सबूत नहीं मिले.
कोविड वैक्सीन: 9 दवा कंपनियों ने कहा- जल्दी बाजार तक लाने के दबाव में समझौता नहीं करेंगे
जम्मू: IIIM कर रहा फार्मुलेशन का क्लीनिकल परीक्षण, कोविड-19 दवा का किया जा सकेगा विकास
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )