पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बाद इन्फ्लूएंजा और कॉमन फ्लू ने भी लोगों के बीच हरकंप मचा कर रखा हुआ है. इस साल कोरोना के बाद इनफ्लूएंजा ऐसी बीमारी है जो लोगों को अपने गिरफ्त में ले रही है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप दोनों बीमारियों को गंभीरता से लें और इसके लक्षणों को पहचानें. इन दोनों बीमारियों का वक्त रहते इलाज करवाना बेहद जरूरी है. दोनों में एक चीज बेहदद कॉमन है. वह यह है कि कोविड-19 और इनफ्लूएंजा H3N2 दोनों में सांस लेने में तकलीफ होना  इनफ्लूएंजा में काफी ज्यादा खांसी होती है.  दोनों बीमारियों के लक्षणों को देखा जाए तो सामान ही दिखते हैं. लेकिन दोनों के छोटे-छोटे लक्षण ही एक दूसरे से अलग बनाती है. 


कोविड -19 और कॉमन फ्लू में सामान्य लक्षण


कोविड-19 और इन्फलूएंजा में बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, सिरदर्द और थकान आम हैं. गले में खुजली के कारण सूजन हो जाती है जिसके बाद सूखी गंभीर खांसी और बहती या भरी हुई नाक फ्लू के मुख्य लक्षण है. कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन में सांस फूलना हो सकता है, खासकर उन लोगों में जिन्हें अस्थमा बीमारी है. खांसी आमतौर पर सूखी हो सकती है. वहीं खांसी H3N2 और लंबे समय तक कोविड-19 दोनों में लंबे समय तक हो सकती है. अन्य लक्षणों जैसे मतली, उल्टी और दस्त और सांस लेने की नली में इंफेक्शन हो सकता है. अगर यह दोनों बीमारी किसी व्यक्ति को हो औपर उस व्यक्ति को पहले से ही  ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या दूसरी गंभीर बीमारी है तो उनकी हालत बिगड़ सकती है. वैसे लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट और ऑक्सीजन की सहायता पड़ सकती है. 


कॉमन फ्लू और कोरोनावायरस में असमानता


हालांकि, इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 सहित) और कोविड-19 के कारण होने वाली बीमारी के बीच कई छोटे अंतर हैं जो डॉक्टर टेस्ट करके आसानी से पकड़ लेते हैं. कोविड-19 संक्रमण युवा वयस्कों और वृद्ध व्यक्तियों में अधिक आम है, जबकि इन्फ्लूएंजा 8 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु वालों लोगों को जल्दी अपने गिरफ्त में लेती है. 
इन्फ्लूएंजा के लक्षणों की शुरुआत 1-4 दिनों के अंदर हो जाती है. जबकि कोविड-1 के लक्षणों को दिखने में 2-14 दिन का समय लग सकता है. जब तक आपको पता चलेगा कोविड-19 हुआ है तब तक पता नहीं यह कितने लोगों को बीमार कर चुका होगा. 


कॉमन फ्लू के लक्षण:-


बुखार


कफ


गले में दर्द


बहते हुए नाक


शरीर में दर्द


सिर में दर्द


थकावट


H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण:-


अगर कोई व्यक्ति इंफ्लूएंजा से संक्रेमित हो गया तो उस तेज और लगातार खांसी होगी. इतनी खांसी होती है कि व्यक्ति थक जाता है. वहीं कोविड-19 के मरीज को खांसी उतनी ज्यादा परेशान नहीं करती है. जब कोई व्यक्ति कोविड से ज्यादा दिनों तक बीमार है तो उसे खांसी परेशान कर सकती है. इन्फ्लुएंजा कोविड -19 की तुलना में निम्न श्रेणी का बुखार (99-101o F के बीच) होता है.


फ्लू की तुलना में कोविड-19 में थकान ज्यादा होती है. कोविड-19 में स्मेल या टेस्ट एकदम गायब हो जाता है, जबकि इन्फ्लुएंजा ऐसा नहीं होता है. इनफ्लूएंजा में भी दस्त, मतली और उल्टी होती है. दोनों बीमारियों में सांस लेने में शिकायत जरूर होती है. लेकिन कोविड 19 मौत का कारण भी बन सकता है. 


कोविड 19 के लक्षण:-


गले में दर्द


नाक बहना


उल्टी


पेट खराब होना


सांस लेने में तकलीफ


पेट में दिक्कत


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: बुखार होने पर भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीजें नहीं तो बॉडी टेंपरेचर घटने की जगह उल्टा बढ़ जाएगा